PAK vs ENG world cup 2023 : इंगलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी, पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर- न्यूजीलैंड पहुंचा।

PAK vs ENG world cup 2023 :

PAK vs ENG world cup 2023 :

PAK vs ENG world cup 2023 : सेमीफाइनल में पहला भारत-न्यूजीलैंड, दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के मध्य !

PAK vs ENG world cup 2023 : आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मध्य अब शनिवार PAK vs ENG world cup 2023  दोपहर 3 बजे यह स्पष्ट हो गया कि सेमीफाइनल में चौथी टीम न्यूजीलैंड है। दरअसल इंग्लैंड- पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच कोलकाता में शुरू हो गया हैं , जिसमें इंग्लैंड पहले खेलते हुए 16 ओवर में एक विकेट पर 96 रन बना चुकी है। जो पाक के सेमीफाइनल केलिए प्रवेश वास्ते दूसरा अंतिम विकल्प था। उसे इंग्लैंड ने लीग मैच के पहले ही घंटे में खत्म कर दिया है। इस तरह पहला सेमीफाइनल अब भारत-न्यूजीलैंड एवं दूसरा दक्षिण अफ्रीका- ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेला जाएगा। (3 PM)

कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अपरान्ह 2 बजे शुरू हुए मैच के पहले घंटे के अंदर ही इंग्लैंड ने 6 रन प्रति ओवर से अधिक दर पर बनाते हुए 16 ओवर में एक विकेट होकर 96 रन बना लिए है। इस तरह जो गणित पाकिस्तान के सेमीफाइनल के प्रवेश हेतु बताया जा रहा था। उसका दूसरा एवं अंतिम विकल्प इंग्लैंड ने खत्म कर दिया। जिससे कि पाकिस्तान सेमीफाइनल प्रवेश से वंचित हो गया है। भले ही वह मैच जीत जाए।

दरअसल पाक के सेमीफाइनल प्रवेश हेतु दो विकल्प बने थे। पहला यह कि वह 286 रन के अंतर से मैच जीते। जो पाक के टॉस हारते ही खत्म हो गया। वजह इंग्लैंड। पहले खेल रही है। जो पाक को लक्ष्य देगी यानी अगर पाक ने मैच जीत भी लिया तो वह अधिकतम 10 विकेट से जीतेगी। रन से नहीं पर उसे चेंज करते हुए यानी लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 16 गेंद में लक्ष्य पाने की चुनौती लिए दूसरा विकल्प था जो। जो इंग्लैंड के 96 रन बनाते ही खत्म हो गया। इंग्लैंड के दिए लक्ष्य को मात्र 16 गेंद में पाना या पार करना था। यानी प्रत्येक गेंद पर अधिकतम 6 रन और प्रत्येक प्रति ओवर 36 रन बनाए यानी 16 गेंद में 96 रन। इग्लैंड की पारी के पहले 16 ओवर में 96 रन को नजर आ रहा है। उसके मुताबिक इंग्लैंड 6 रन प्रति ओवर बना रहा है। यानी 50 ओवर में 300 रन बना लेगा। ओर पाक के पास मात्र 16 में इस तरह पाक हार जाएगी। वजह 16 गेंद में बड़ा लक्ष्य (टारगेट) अब पा नहीं सकता।

इस बीच अगर पाक जीत भी जाए तो भी उसे सेमीफाइनल के बाहर बैठना पड़ेगा। टूर्नामेंट में पांचवा स्थान पाकर उसका सफर खत्म हो गया हैं। इस तरह तकरीबन असंभव दिख रहा लक्ष्य पाक के लिए मुमकिन नहीं रह गया हैं। यदि अधिक गेंद या अधिक ओवर खेल कर पाक जीत जाता है। तो भी। इग्लैंड का स्कोर 4 बजकर 30 मिनट पर 186 रन 2 विकेट 33 ओवर पर।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews