पीएम मोदी की आमसभा को ले उत्सुकता बढ़ी, मौसम सुहाना…!

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को पूर्वान्ह – मध्यान्ह रायपुर में होंगे। उनकी बहुप्रतीक्षित आमसभा को ले पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं आमजनों के बीच बड़ी उत्सुकता है। जिसमें समूचे प्रदेश से लोग उन्हें देखने-सुनने पहुंचेगे।
राजधानी रायपुर में हफ्ते भर की उमस से मंगलवार शाम की भारी तेज बारिश ने राहत दी। इसी तरह सूबे (प्रदेश) के दीगर कस्बों, शहरों में भी वर्षा हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक-दो दिन में और बारिश होगी कि लिहाजा कयास लगाया जा रहा है कि पीएम की आमसभा के मध्य बारिश होगी या नहीं।
खैर जो भी हो, लग रहा है कि मानसून शुक्रवार को सुहावना रहेगा। हल्की-मध्यम वर्षा अगर बुध-गुरु को हो जाती है, तो बेशक शुक्र 7 जुलाई को मौसम सुहावना होगा। पर यदि शुक्र की सुबह बारिश होगी तो थोड़ा व्यवधान पड़ेगा।
आमसभा में तमाम समाज, समुदाय, धर्मों के वरिष्ठजनों, प्रमुखों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ऐसे में समाज प्रमुखों के साथ उनके आमजन भी पहुंचेगे। स्वभाविक है माहौल बनेगा। दूसरा तमाम संप्रदायों, समुदायों के लोग एक पंडाल के नीचे आयेगे तो इसका भी अलग प्रभाव (असर) नजर आयेगा। बहरहाल देश- दुनिया में अपनी एक अलग पहचान, छवि बनाने वाले वाले अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे देखने-सुनने का अवसर, सुबह, पूर्वान्ह सुहावने मौसम में आमजन लपकना चाहेंगे। शायद इसलिए उत्सुकता बढ़ गई है। आम सभा की कामयाबी मानसून और उनकी (भाजपा) मेहरबानी ! पर निर्भर करेगी।