IND vs AUS टी-20 सीरीज : टी -20 मैच में भारत ने रोमांचक जीत कंगारूओं को दी शिकस्त

IND vs AUS टी-20 सीरीज :
IND vs AUS टी-20 सीरीज : टी-20 सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है
IND vs AUS टी-20 सीरीज : विशाखापट्टनम में 23 नवंबर, गुरुवार को खेले गए T-20 सीरीज के पहले IND vs AUS टी-20 सीरीज रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से मात दे 1-0 से बढ़त बना ली है। कप्तान सूर्या यादव एवं ईशान के अर्थशतक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इंग्लिश के शतक एवं स्मिथ के अर्थशतक पर भारी पड़े।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निश्चय किया। आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 208 रन बनाए। स्मिथ ने 41 गेंदों पर शानदार 52 एवं इंग्लिश ने महज 50 गेंद पर 110 रनों कीशतकीय पारी खेली। उन्होंने 11 चौके एवं 8 छक्के पारी में लगाए। इस तरह 92 रन खड़े-खड़े बनाए। 209 रन का बड़ा लक्ष्य मिलने पर भारत ने महज 11 रन पर पहला विकेट गायकवाड का खो दिया। जो बगैर खाता खोले आउट हो गए। जिसके यशस्वी जयसवाल भी 21 रन बनाकर टीम का स्कोर जब 22 रन था तब पवेलियन लौट गए। उन्होंने 2 चौके 2 छक्के जड़े। तब कप्तान सूर्यकुमार व ईशान ने पारी को सम्हाला एवं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए क्रमश 58 एवं 80 रन बनाए। ईशान ने 2 चौके 5 छक्के जड़े। जबकि सूर्य ने 9 चौके 4 छक्के जड़े। दोनों ने 112 रन की साझेदारी की। तीसरे विकेट के लिए तिलक राज ने 12 रन बना निराश किया। पर रिंकू सिंह ने अंतिम वक्त में 14 गेंद पर 22 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। वे नाबाद रहे। अक्षर, रवि कुछ खास नहीं कर पाए। अर्शदीप शून्य पर रन आउट हो गए। मुकेश बगैर खाता खोले आउट हुए। तनवीर संधा ने 2 विकेट लिए। जबकि बेहरन, मैथ्यू, ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्ण, रवि विशनोई ने एक-एक विकेट लिया। मैच जबरदस्त रोमांचक रहा एक समय बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच दिखाई पड़ा।
आखिरी 4 ओवर में भारत को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। तब सूर्य, तिलक क्रमशः आउट हो गए। परंतु रिंकू खड़े रहे उन्होंने महज 14 गेंदों पर आकर्षक 22 रन की छोटी नाबाद पारी खेल उम्मीद को कायम रख विजय अंतिम गेंद पर 01 रन चाहिए था। जो नो बाल निकली रिंकू ने फायदा उठा छक्का, जड़ दिया और भारत को अच्छी शुरुआती रोमांचक जीत मिली। इस तरह 49.5 गेंद पर 214 रन बने। ओर 2 विकेट से भारत जीत गया।
(लेखक डॉ. विजय)