इंदौर में WhatsApp पर मैसेज भेजकर कहा तलाक-तलाक-तलाक, पुलिस ने दर्ज किया केस

Teen Talaq In Indore: उसने काल कर धमकाया और वाइस मैसेज कर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा।
Teen Talaq In Indore: इंदौर। शादी के दो साल बाद ही मुस्लिम युवक ने पत्नी को वाइस मैसेज कर तलाक दे दिया। रावजी बाजार पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। महिला की एक बेटी भी है।
रावजी बाजार पुलिस के मुताबिक जबरन कालोनी निवासी 23 वर्षीय हुमेरा की शादी हीना पैलेस (खजराना) निवासी मोहम्मद इरफान से 21 मार्च 2021 को हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के तीन महीने बाद ही पति परेशान करने लगा। हुमेरा बीमार हुई लेकिन उसका उपचार तक नहीं करवाया। बच्चे न होने पर उसको बांझ बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
अक्टूबर 2022 में मो. इरफान ने हुमेरा को उसकी मां के पास जबरन कालोनी में छोड़ दिया। इस दौरान हुमेरा गर्भवती हुई तो पति ने चरित्र पर आरोप लगाया और कहा कि बेटी उसकी नहीं है। काफी समझाने के बाद जुलाई 2023 में वह हुमेरा को ससुराल ले गया। इस बीच बेटी बीमार हुई तो हुमेरा के पिता ने ही इलाज करवाया।
18 दिसंबर को उसने काल कर धमकाया और वाइस मैसेज कर तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहा। उसने 27 दिसंबर को शहर काजी के पास बुलाया और तीन बार तलाक कहा। मामले में हुमेरा ने सोमवार को थाना में शिकायत की और पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया।