अनिल कपूर ने फिल्मी इंडस्ट्री को दिए पूरे 40 साल, पुरानी लम्हों को किया याद

मुंबई /अनिल कपूर ने बॉलीवुड में 40 साल पूरे कर लिए है। इसी मौके पर सोशल मिडिया पर अपनी डेब्यू फिल्म जो 1983 में रिलीज हुई थी- “वो सात दिन” की याद संझा की। साथ ही एक इमोशनल नोट भी शेयर किया – जिसको शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा आज बतौर एक्टर और एन्टरटेनर मैंने 40 साल पूरे कर लिए है। दर्शको द्वारा स्वीकार किये जाने और प्यार पाने को 40 साल तक का ये सुहाना सफर मैंने तय कर लिया।आप कुछ ऐसा करते है जिसे आप प्यार करते है, तो वहां वक्त तेजी से गुजर जाता है। मेरे लिए कोई हैरानी की बात नहीं है। कि इंडस्ट्री में मेरे 4दशक पलक झपकते ही निकल गए।
परिवार और सहकलाकारों का किया शुक्रिया
इस मुकाम तक पहुंचाने में कई लोगों ने मेरी मदद की। मेरे पिता, मेरे भाई बोनी कपूर का शुक्रगुजार हूँ, जिसने मुझ पर विश्वास जताया,और मुझे फिल्मों में पहला मौका देने के लिए मैं अपने साथी सहकलाकारों (पद्मिनी कोल्हापुरी एवं नसीरुद्दीन शाह ) का भी शुक्रिया करता हूँ जब मैं न्यू कमर था तो मुझ पर विश्वास जताया। और मेरा स्वागत किया फिल्म इंडस्ट्री में।
प्रेम प्रताप पटियलवाले से जुग जुग जियो के भीम तक सुहाना रहा सफर
अनिल कपूर ने लिखा , “वो सात दिन” में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम तक यह इतनी शानदार यात्रा रही है। आज से 40 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें के लम्हों में एक सुहाना सफर रहा।
बोनी कपूर ने की जमकर तरीफ
अनिल की इस पोस्ट पर बड़े भाई बोनी ने जमकर तारीफ उन्होंने की और लिखा “यह आपका हार्ड वर्क, टैलेंट और ईमानदारी ही है जो जिसने 40 साल तक आपको सुपर स्टारडम दिया है। मुझे यकीन है की यह कम से कम सौ साल तक बना रहेगा।