राजधानी के इन थानों में बदले गए प्रभारी, एसएसपी ने 9 निरीक्षकों को किया रिलीव, कई थानों में पुलिस लाइन से भेजे गए निरीक्षक
2 years ago
रायपुर। SSP प्रशांत अग्रवाल ने आज दो-दो आदेश जारी किये। पहला आदेश उन निरीक्षकों के लिए था जिनके दूसरे जिलों में तबादले हो गए हैं, इन सभी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया। वहीं दूसरे आदेश में कुल 13 निरीक्षकों को नए थानों में पदस्थापना दी गई है और कुछ को यातायात में भेजा गया है।