प्रेम-प्रसंग में प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले, चलती ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

राजस्थान। हनुमानगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ चलती ट्रेन के सामने आकर छात्र-छात्रा ने अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की, पुलिस ने मामले को प्रेम-प्रसंग बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गए इससे दोनों की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते किसी बात को लेकर नाबालिग जोड़े ने ये कदम उठाया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, लड़की 8वीं की छात्रा थी, वहीं लड़का 10वीं में पढ़ता था। दोनों पीलीबंगा क्षेत्र के रहने वाले थे।