Sun. Jul 20th, 2025

छत्तीसगढ़ न्यूज : चालू है वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री से रिकार्ड राजस्व की उम्मीद बढ़ी।

छत्तीसगढ़ न्यूज :

छत्तीसगढ़ न्यूज :

छत्तीसगढ़ न्यूज : 7 महीने में राज्य सरकार को शराब की बिक्री से हजारों करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

छत्तीसगढ़ न्यूज : राजधानी समेत समूचे प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में महज 7 माह में प्रदेश सरकार को शराब बिक्री छत्तीसगढ़ न्यूज से हजारों करोड़ों रुपए राजस्व मिला है। जो पिछले वित्तीय वर्ष से अधिक है। चालू वर्ष खत्म होते तक यह बिक्री रिकार्ड तोड़ सकती है।

आबकारी विभाग में चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में शराब बिक्री से 8400 करोड रुपए का राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। जबकि चालू वित्तीय वर्ष के गुजरे 7 माह में अब तक 4654 करोड रुपए से अधिक का राजस्व मिल चुका हैं। इसी अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान यानी 7 माह में 3540 करोड रुपए का राजस्व मिला था। तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखे तो यह करीब 31 प्रतिशत ज्यादा है। आबकारी विभाग के मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में उसे 6750 करोड रुपए का राजस्व मिला था।

सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब बिक्री किए जाने से राजस्व में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान कुल 672 देसी-विदेशी शराब दुकानें संचालित की जा रही है। बहरहाल पिछले वित्तीय वर्ष के पहले तीन माह में लक्ष्य 6000 करोड रुपए था। दूसरी तिमाही में 6300 करोड रुपए कर दिया गया। और तीसरी तिमाही में यह 6500 करोड रुपए रखा गया था। जिसके अपेक्षाकृत 6750 करोड रुपए का रजस्व मिला था। अनुमान है कि चालू वित्तीय वर्ष का निर्धारित राजस्व लक्ष्य 8400 करोड रुपए पार हो जाएगा। अभी 5 माह शेष हैं। गौरतलब हो कि इस बार किसी दल ने अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी लागू करने का वादा नहीं किया है। उधर 15-20 दिनों में चुनाव परिणाम, नया वर्ष, होली पर्व तक आंकड़ा लगातार बढ़ते जाने की प्रबल संभावना जानकार व्यक्ति कर रहे हैं।

(लेखक डॉ. विजय )

About The Author