child’s handwriting: अगर आपके बच्चे की हैंडराइटिंग खराब है, तो डांटने के बजाय इन 5 तरीकों से सुधारे

child’s handwriting: कई बच्चों की हैंडराइटिंग समय के साथ सुधरने लगती है, तो कुछ बच्चों की हैंडराइटिंग बड़े होने के साथ ख़राब होने लगती है।
child’s handwriting रायपुर। बचपन में अधिकतर बच्चों की हैंडराइटिंग ख़राब होती है। कई बच्चों की हैंडराइटिंग समय के साथ सुधरने लगती है, तो कुछ बच्चों की हैंडराइटिंग बड़े होने के साथ ख़राब होने लगती है। कई बार स्थिति ऐसी हो जाती है कि बच्चे की कॉपी देखने के बाद टीजर या अन्य लोगों को समझ नहीं आता कि क्या लिखा है।कभी- कभी बच्चा खुद लिखे होने पर समझ नहीं पाते है अगर ऐसा ही रहता है, तो हैंडराइटिंग बिगड़ती चली जाती है। जो कुछ लिखा होता है पढ़ने में दिक्कत होती है। ऐसे में माता-पिता कुछ आसान सी बातों को ध्यान में रखकर बच्चे की हैंडराइटिंग सुधारने की कोशिश कर सकते हैं। ये टिप्स बेहद असरदार हैं और इन्हें आजमाना भी बेहद आसान होता है। अभी गर्मी की छुट्टी चल रही जिसमे आप अपने बच्चों को समय देकर उनकी हैंडराइटिंग में सुधार ला सकते है।
1. बच्चे में धीरे-धीरे लिखने आदत डाले -कई बार बच्चों को खेलने की इतनी जल्दी होती है कि वे सोचते हैं कि जल्द से जल्द उनका काम पूरा हो जाए। इस जल्दबाजी के कारण लिखावट खराब हो जाती है और कभी-कभी बहुत खराब भी लगती है। ऐसे में बच्चे से कहें कि वह धीरे-धीरे लिखना शुरू करें। इससे आपकी लिखावट में सुधार आएगा।
2. पेंसिल पर प्रेशर कम करें -अक्सर बच्चे पेंसिल को इतने दबाव से पकड़ते हैं कि उनके लिए लिखना, मोड़ना और कागज पर रेखाएं खींचना मुश्किल हो जाता है। अगर पेंसिल पर दबाव कम होगा तो बच्चों को लिखने में आसानी होगी और शब्दों को कागज पर उकेरना भी आसान होगा।
3. बच्चों को खेल-खेल में सिखाएं – कोई भी काम जिसमें बच्चा पेंसिल का उपयोग करता है, उसकी लिखावट सुधारने में मदद मिलती है। आप भी इस तरह खेल-खेल में अपने बच्चे की लिखावट सुधार सकते हैं। उसे किसी पन्ने पर उकेरने के लिए कुछ दें या आप उससे कोई चित्र भी बनवा सकते हैं। यहां उद्देश्य पेंसिल पर बच्चे की पकड़ को बेहतर बनाना है।
4. बच्चों को स्पेस देकर लिखना सिखाएं -कई बार बच्चे की हैंडराइटिंग उतनी बुरी नहीं होती जितनी दिखाई देती है। जरूरत है तो सिर्फ स्पेस देकर लिखने की. बच्चे को शब्दों के बीच एक उंगली की जगह छोड़कर लिखने को कहें। इससे हैंडराइटिंग खुली, साफ-सुथरी और पहले से बेहतर दिखती है।
5. अच्छी राइटिंग टूल चुनना भी जरूरी – अच्छी हैंडराइटिंग के लिए सही राइटिंग टूल चुनना भी जरूरी है। आमतौर पर टीएनज बच्चे पेन से लिखे हैं। बच्चेके लिए पेन खरीदते समय उसकी ग्रिप, चौड़ाई, टिप और लिखावट चेक करें। रबड़ की ग्रिप वाले पेन से प्रेशर कम पड़ता है।