Shubhman Gill : भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शुभमन गिल की हेल्थ पर आया अहम अपडेट

Shubhman Gill : शुभमन गिल की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उन्हें चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डेंगू के चलते शुभमन गिल की प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Shubhman Gill की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। उन्हें चेन्नई के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। डेंगू के चलते Shubhman Gill की प्लेटलेट्स कम होने पर उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी वजह से बीसीसीआई की ओर से गिल को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भी आराम देने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। इसलिए उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। फिलहाल वह चेन्नई के होटल में ही बीसीसीआई की देखरेख में आराम कर रहे हैं। हालांकि अभी भी उनके पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
आज सुबह ही शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वह फिलहाल होटल में वापस आ गए हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है। बताया जा रहा है कि गिल की प्लेटलेट्स 75 हजार तक पहुंच गई थी। एक लाख से कम प्लेटलेट्स होने पर अस्पताल में भर्ती करना जरूरी होता है। उपचार के दौरान उन्हें ड्रिप भी चढ़ाई गई।
अगले कुछ मैच कर सकते हैं मिस
बीसीसीआई पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए शुभमन गिल को आराम देने की बात कह चुका है। वहीं, अब उनके पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर भी संशय बरकरार है। क्योंकि आमतौर पर डेंगू बुखार पीडि़त को फिट होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लग जाता है। इसलिए उनका पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी काफी मुश्किल है। वह अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।