विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के ने ली महत्वपूर्ण बैठक, आयोग के प्रमुख ने किया पत्रकारों से चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी की लेकर चुनाव आयोग के प्रमुख अधिकारियों ने दो दिनों तक हुई विस्तृत बैठक के बाद आज चुनाव आयोग ने पत्रकारों से चर्चा किया ।
आगामी आम चुनाव की तैयारी को लेकर देश के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों तक निर्वाचन आयोग के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक किया। आज तीसरे दिन मीडिया से चर्चा करते हुए चुनाव से सबंधित जानकारियां दी, साथ सुरक्षा की दृष्टि से चुनाव में शांति स्थापित करने और लोगों को जागरूक करने प्रदेश के 33 जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने दी जानकारी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार सहित 15 अधिकारियों ने प्रदेश में चुनाव शांतिपूर्ण करने की व्यवस्था को राजनीतिक दलों से और प्रशासनिक अमले से बात चीत की। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ में चुनाव की निर्वाचन तैयारियों की जानकारी दी उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक छटा से भरा हुआ है। यहां का वारावरण सुंदर है।आगामी चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जानकारी के बारे में राजीव कुमार ने कहा कि सभी वोटर्स आगे निकले इस बात के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से निर्वाचन आयोग ने जो बैठकें की है। हमने सभी राजनीतिक दलों, पुलिस , प्रशासन के अधीकरियो से बातचीत हुई है।
राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्र में “नव वधु सम्मान समारोह
राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्र 1.96 करोड़ वोटर है। महिलाओं की संख्या पुरुष वोटर्स की संख्या ज्यादा है। इस बार 4 लाख 43 हजार नए वोटर्स बने है।निर्वाचन आयोग इस बार “नव वधु सम्मान समारोह” चला रहा है, जिसके तहत 61683 जोड़े को वोटर लिस्ट में शामिल किया गया है। नए वोटर्स 4.43 लाख ऐसे युवा जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरा करेंगे इनको भी जोड़ा गया है। इस बार 24109 पोलिंग सेंटर है, एक बूथ पर एवरेज वोटर की संख्या 815 है।
अर्बन एरिया – 4853
आदर्श मतदान केंद्र 450,
महिला संगवारी बूथ – 950, बनाए जायेंगे।
प्रदेश में पहली बार दिव्यांग या 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगो को घर से ही वोट देने की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्हें वोटिंग के 5 दिन पहले 12 डी फार्म भरने होगा। निर्वाचन आयोग इस बार चुनाव में क्राइम को रोकने C – VIGIL एप का भी अलग करें जिसके माध्यम से अवैध शराब , पैसा के बारे में नागरिक खुद शिकायत कर सकेंगे।
कड़ी सुरक्षा के साथ होगी चुनाव
वोटर्स के लिए इस बार आयोग ने KNOW YOUR CANDIDATE (KYC) APP के माध्यम से नागरिक प्रत्याशी की जानकारी भी दी जा सकती है।
चुनाव प्रक्रिया पूरी होते तक छत्तीसगढ़ के सभी 105 चैक पोस्ट पर सघन चैकिंग अभियान चलता रहेगा। प्राइवेट हेलीकाप्टर , चार्टेड प्लेन भी CISF की चेकिंग में रहेंगे। बिलासपुर, जगदलपुर और 20 हेलीपेड पर निर्वाचन आयोग की निगरानी होगी। बैंक की कैश वैन को निर्धारित समय 11 से 5 तक नही रोका जाएगा लेकिन उसके बाद उनको मूव न करने के निर्देश दिये गए है। फायनल रोल 4 अक्टूबर को पब्लिश होगा। पोलिटिकल पार्टियों को अब 4 गाड़ियां दी जाएगी जो प्रचार सामग्री को भेज सकते है।