Mon. Jul 21st, 2025

BIG BREAKING : भूपेश कैबिनेट में हुआ महत्वपूर्ण फैसला : शैक्षणिक संस्थाओं के लिए तय किया गया 58 प्रतिशत आरक्षण

रायपुर। भूपेश सरकार ने कैबिनेट में अहम निर्णय लेते हुए तय किया कि शैक्षणिक संस्थाओं में SC, ST, OBC के लिए 58 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शैक्षणिक संस्थाओं में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राज्य शासन की ओर से दायर एसएलपी में पारित अंतरिम आदेश दिनांक एक मई 2023 के अंतर्गत राज्य में पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अनुसार नियुक्ति / चयन प्रक्रियाओं को जारी रखने हेतु अंतरिम राहत प्रदान की गई है। इस अंतरिम आदेश के अनुरूप ही, अंतरिम तौर पर, मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य की शैक्षणिक संस्थाओं में भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्व प्रचलित आरक्षण व्यवस्था अंतर्गत करने का निर्णय लिया गया है। CM बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है।

About The Author