Chhattisgarh khel News : खेल के संदर्भ में छत्तीसगढ़ में असीम संभावनाए- हाजी परवेज

Chhattisgarh khel News :

Chhattisgarh khel News :

Chhattisgarh  khel News : नव नियुक्त सीएम से ततसंदर्भ में की दरख्वास्त

Chhattisgarh khel  News : एथलेटिक्स क्लब महासचिव, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हाजी परवेज शकीलुद्दीन ने Chhattisgarh khel News नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में एवं मोदी गारंटी पर छत्तीसगढ़ चौमुखी विकास करेगा।

अपने समय के प्रदेश के मशहूर हॉकी खिलाड़ी रहे हाजीपरवेज शकीलुद्दीन ने नव नियुक्त सीएम विष्णु देव साय से गुजारिश की है कि छत्तीसगढ़ के गांवों – दूरस्थ वनांचलों में रहने वाले खिलाड़ियों को आगे लाने उन्हें प्लेटफार्म दिलाने समुचित योजना बनाए। राज्य में खेल के क्षेत्र में बहुत संभावनाएं है ; जिन्हें मौका देकर राष्ट्रीय टीमों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।

हाजी परवेज ने आगे कहा है कि राज्य में सरगुजा, रायगढ़, महेंद्रगढ़, जशपुर, जगदलपुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर आदि स्थानों पर खेल प्रतिभाओं की बेहतर संभावनाएं मौजूद है। जिन्हें ढूंढ कर, तराश कर आगे लाना होगा।धनाभावों, गाइडलाइन की कमी, पर्याप्त कोच न होने, सही मैदान, प्लेटफार्म नहीं मिलने से संभावनाएं- प्रतिभाएं निखर नहीं पा रही है। अगर इन्हें सही प्रशिक्षण, प्लेटफार्म, थोड़ी स्कॉलरशिप मिले तो प्रारंभिक अवस्था में प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय टीमों में स्थापित किया जा सकता है। इससे छत्तीसगढ़ का विकास होगा। जिन कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला उन्होंने अपने आप को साबित कर उपरोक्त संभावनाओं को बल प्रदान किया है। हाजी परवेज ने कहा है- नए सीएम छत्तीसगढ़ के कोने-कोने सेपरिचित है। वे मोदी की ‘गारंटी’ के तहत कदम उठाए। पीएम ने पिछले दिनों कई मर्तबे कहा है कि भारतीय टीमें विभिन्न खेलों में अब विकास कर रही है। उन्हें (पीएम) खुशी होगी इसमें छत्तीसगढ़ का योगदान देख।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews