IMD’s Warning: चार संभाग में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, तो इन जिलों का बढ़ेगा तापमान

IMD’s Warning: आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि आज 9 अप्रैल को बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर संभाग के अलावा बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है।
IMD’s Warning: आज चार संभाग में बारिश के आसार
आईएमडी रायपुर ने जानकारी दी कि आज 9 अप्रैल को बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और बिलासपुर संभाग के अलावा बस्तर संभाग में बारिश की संभावना है। साथ ही क्षेत्र में तेज आंधी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ और उत्तर में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इधर दक्षिण में आने वाले पांच दिनों तक तापमान में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।
लू का अलर्ट
हालांकि यह राहत की बात है। दरअसल, अप्रैल का दूसरा सप्ताह शुरू हो गया है और अभी तक लू की स्थिति नहीं बनी है। मार्च में जरूर रायपुर में लू चल चुकी है। खाड़ी में बने सिस्टम के खत्म होने के बाद प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ेगी। इससे लू चलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल ओवरऑल पिछले साल से ज्यादा लू चल सकती है।