Wed. Jul 2nd, 2025

Ileana D’Cruz ने बेटे को दिया जन्म, तस्वीर शेयर कर लिखा- इस खुशी को बयां करना मुश्किल

Ileana D’Cruz : एक्ट्रेस Ileana D’Cruz मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इलियाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इलियाना ने बेटे की तस्वीर भी शेयर करते हुए लिखा कि उनके पास इस खुशी को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। इलियाना के बेटे का जन्म एक अगस्त को हो गया था, हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी 5 अगस्त को दी। एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम कोआ फिनिक्स डोलन रखा है।

इलियाना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनका न्यू बोर्न बेबी सोता दिख रहा है। उन्होंने लिखा- अपने बेटे को दुनिया में लाकर हम कितना खुश महसूस कर रहे हैं, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इलियाना के इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है। अर्जुन कपूर, हुमा कुरैशी, नरगिस फाखरी, अथिया शेट्टी और सोफी चौधरी ने इलियाना को बधाई दी है।

प्रेग्नेंसी के दौरान इमोशनल हुई थीं इलियाना
इलियाना ने कुछ महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक ब्लर तस्वीर शेयर कर इमोशनल नोट लिखा था। उन्होंने लिखा- प्रेग्नेंट होना बहुत ही खूबसूरत फीलिंग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ये महसूस कर पाऊंगी कि मां बनना कैसा होता है। लेकिन, आज मैं ये सब कुछ महसूस कर सकती हूं और मैं मानती हूं कि मैं काफी लकी हूं।

आपके शरीर में एक और जान सांस ले रही है- ये फीलिंग कैसी होती है मैं ये बता भी नहीं सकती। मुझे ये नहीं पता की मैं कैसी मां बनूंगी। मुझे सिर्फ इतना पता है कि मैं अभी से अपने बच्चे से बहुत प्यार करती हूं। इतना प्यार मेरे अंदर समा नहीं रहा है।

About The Author