Fri. Jul 4th, 2025

IIT Bhilai: IIT भिलाई का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे PM मोदी, 400 एकड़ में फैला होगा कैम्पस

IIT Bhilai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। आईआईटी भिलाई का यह कैंपस 400 एकड़ में फैला हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आईआईटी भिलाई के स्थायी परिसर का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय धर्मेंद्र प्रधान, सांसद विजय बघेल मौजूद रहें। इस IIT परिसर का क्षेत्रफल 400 एकड़ का बताया गया है। इसमें बिल्डिंग में लेक्चर हॉल, सेमिनार रूम, क्लास रूम आदि बनाये गये हैं। भिलाई आईआईटी में निर्मित भवनों के नाम छत्तीसगढ़ के प्रमुख नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गये हैं।

 

14 जून 2018 में रखी गयी थी आधारशिला
आईआईटी के निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 14 जून 2018 को रखी थी। इसका निर्माण कार्य 8 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था, जो मात्र 4 वर्ष में बनकर तैयार हो गया है। फिलहाल, अस्थाई रूप से रायपुर के जीईसी कॉलेज में आईआईटी भिलाई के छात्र पढाई कर रहे थे। यहाँ 700 विद्यार्थी हैं, जो बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ़ साइंस और पीएचडी कर रहे हैं।

 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के 211 स्कूलों को पीएम श्री योजना के तहत विकसित करने का भी केंद्रीय मान संसाधन विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को की थी।

About The Author