IGI Airport Accident : दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसे से गरमाई सियासत, विपक्ष ने जमकर साधा निशाना
IGI Airport Accident : दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे से सियासत गरमा गई है। इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
IGI Airport Accident : नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर आज सुबह भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट पर हुए हादसे से सियासत गरमा गई है। इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली है। इस हादसे के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाँधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं। बता दें कि दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की जो छत गिरी, उसका निर्माण 2008-09 के दौरान किया गया था। GMR ने इस काम का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया था। ऐसे में आरोप लगाया जा रहा है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।
सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
➡️ मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई।
➡️ तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई।
➡️ अयोध्या में निर्माण कार्यों के…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 28, 2024
उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई।” प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, “अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह भाजपा का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?”
ऐसे हुआ हादसा
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर एक के पास छत का एक हिस्सा टूट कर गिर गया है। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे की है। दिल्ली हवाई अड्डे के एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार छत का एक हिस्सा गिरने के कारण चार लोग घायल हुए हैं जिन्हें बचा लिया गया है, इस घटना में कई कारें भी दब गए है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक शख्स की मौत भी हो गई हैं।