Fri. Jul 4th, 2025

IG Amresh Mishra: IG मिश्रा ने उठाये कड़े कदम, आदतन अपराधियों की जमानत करेगी रदद्

IG Amresh Mishra:

IG Amresh Mishra:

IG Amresh Mishra: IG अमरेश मिश्रा ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने नए कदम उठाने की जरूरत बताया। बकौल आईजी मिश्रा आदतन और सक्रिय गुंडे-बदमाश और बार-बार अपराध करने वाले के खिलाफ उनका बेल कैंसिलेशन (रदद्) की प्रक्रिया अपनाना होगा।

IG Amresh Mishra: जिले में बढ़ते अपराध पर निमंत्रण नियंत्रण पाने पुलिस अब नया कदम उठाने जा रही है, जिसके तहत ऐसे बदमाश-अपराधियों को चिन्हित किया जाएगा जो बार-बार अपराध करते हैं, फिर जमानत पर बाहर आ जाते हैं। पुलिस अब उनके जमानत को रदद् कराएगी।

IG अमरेश मिश्रा ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली-

IG अमरेश मिश्रा ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने नए कदम उठाने की जरूरत बताया। बकौल आईजी मिश्रा आदतन और सक्रिय गुंडे-बदमाश और बार-बार अपराध करने वाले के खिलाफ उनका बेल कैंसिलेशन (रदद्) की प्रक्रिया अपनाना होगा। साथ ही उन्होंने शहर उससे लगे ग्रामीण, कस्बाई इलाकों में अवर्त डिसऑर्डर मिटिगेशन प्लान के तहत इलाकों को चिन्हित करके कार्रवाई करने कहा जिससे कि लोगों को सुरक्षित माहौल का एहसास हो सभी राजकीय अधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चाकू बाजी, अड्डे बाजी, नशाखोरी आदि में शामिल लोगों को पहचान कर सख्त कार्रवाई करें।

होली पर अपराधियों पर नजर-

IG मिश्रा ने लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने, वीआईपी मूवमेंट पर सजगता से ड्यूटी करने कहा। इसके अलावा अपराधों हो की विवेचना, समंस, वारंट की तामिली, जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ,कबाड़ी सहित अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने कार्रवाई करने, होली के लिए शांति समिति की बैठक, फ्लेग मार्च, 3 सवारी व नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। उक्त बैठक में एसएसपी संतोष सिंह,एएसपी लखन पटले सहित सभी सीएसपी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author