यदि आप खरीदना चाहते है अच्छा माइलेज वाला स्कूटर, तो ये हैं आप के लिए टॉप 5 ऑप्शन –

भारतीय वाहन बाजार में टू-व्हीलर्स की मांग हमेशा से रही है। इसमें भी स्कूटरों पर ग्राहकों ने अपना प्यार सबसे ज्यादा लुटाया है। स्कूटर्स आज हमारी रोजमर्रा की जरूरतों का हिस्सा बन गए हैं। ऐसे में आप भी एक बढ़िया माइलेज स्कूटर लेना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे ही पांच स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं –

Yamaha Fascino Hybrid 125

Yamaha Fascino के माइल्ड-हाइब्रिड वैरिएंट को भारत का सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला 125cc स्कूटर होने का दावा किया जाता है। इस स्कूटर का माइलेज 68.75 किमी प्रति लीटर आंका गया है। Yamaha Fascino स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड इंजन के साथ आता है। यह इंजन 8.2PS का पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक स्मार्ट मोटर जनरेटर से जुड़ा है, जो ट्रैफिक वाली सड़कों में, जहां स्कूटर को तुरंत रोकना और आगे बढ़ाना पड़ता है, एक्सीलरेशन में मदद के लिए टॉर्क असिस्ट सिस्टम के रूप में काम करता है। नई Fascino 125 की कीमतें ड्रम ब्रेक वैरिएंट के लिए 79,100 रुपये से शुरू होती हैं और SPL डिस्क वेरिएंट के लिए 92,030 रुपये तक जाती हैं। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

Yamaha Rayzr 125


Yamaha Fascino में मिलने वाले 125cc माइल्ड-हाइब्रिड स्कूटर द्वारा संचालित, स्पोर्टी स्कूटर Yamaha Rayzr 125 लगभग 66 किमी प्रति लीटर का माइलेज का दावा करता है। यह पांच वैरिएंट्स में आता है- ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 82,730 रुपये से लेकर 94,330 रुपये तक है।

Suzuki Access 125


Suzuki Access 125 में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है। सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बारे में दावा किया जाता है कि यह 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी वजह से फुल टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए। सुजुकी एक्सेस 125 को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाता है- स्टैंडर्ड, स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्टेड एडिशन। जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 79,400 से लेकर 89,500 रुपये के बीच है।

TVS Jupiter


ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटरों की सूची में अलग नाम TVS Jupiter का है जिसका टैग लाइन है – “ज्यादा का वादा।” TVS Jupiter स्कूटर में 110 cc का इंजन मिलता है, जो इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। यह इंजन आइडलिंग के दौरान गैर-जरूरी ईंधन को जलने से रोकता है। इस तरह यह स्कूटर 62 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा करता है। यह स्कूटर कई वैरिएंट्स में आता है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 73,240 रुपये से शुरू होती है जो 84,468 रुपये तक जाती है।

Honda Activa


भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना हुआ है। जिससे पता चलता है कि यह कई परिवारों के लिए सबसे भरोसेमंद वाहन है। इस समय BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है। यह इंजन अधिकतम 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 60 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज के साथ, Activa भारत का सबसे ज्यादा ईंधन कुशल स्कूटरों में से एक है। इस समय, Honda Activa की कीमत स्टैंडर्ड ट्रिम के लिए 76,234 रुपये, DLX वैरिएंट के लिए 78,734 रुपये और एच-स्मार्ट वैरिएंट के लिए 82,234 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews