CAA Updates : ‘INDIA गठबंधन की सरकार बनी, तो CAA को वापस ले लेंगे- शशि थरूर

CAA Updates

CAA Updates : CAA 11 मार्च को देश में CAA लागू हो गया है। जिसके बाद से ही विपक्ष की ओर से कई बयान सामने आए हैं। वहीं अब CAA को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा दावा कर दिया है।

CAA Updates : तिरुवनंतपुरम (केरल)। बीते सोमवार (11 मार्च) को देश में CAA को लागू कर दिया गया है। इसके लागू होते ही विपक्ष की ओर से तरह तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार के CAA के फैसले के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग सीएए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।

वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विपक्ष के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस अधिनियम को ‘असंवैधानिक’ बताते हुए और इसकी निंदा करते हुए कहा कि अगर INDIA गठबंधन सत्ता में आता है तो इसे निरस्त कर दिया जाएगा।

CAA नैतिक और संवैधानिक रूप से है गलत- थरूर
कानून की खामियों को उजागर करने के लिए ऐतिहासिक साक्ष्य पेश करते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तर्क दिया कि सीएए नैतिक और संवैधानिक रूप से गलत है। उन्होंने कहा, जिस आधार पर विभाजन हुआ, वह यह था कि एक देश ने कहा कि धर्म उनके देश का आधार है और उन्होंने पाकिस्तान बनाया और महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आजाद, डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि धर्म की जीत होगी।’ यह हमारी राष्ट्रीयता का आधार है। स्वतंत्रता के लिए हमारा संघर्ष सभी के लिए है और हम जो संविधान और राष्ट्र बनाएंगे वह सभी के लिए होगा।

INDIA गठबंधन के सत्ता में आते ही वापस लेंगे कानून- थरूर
उन्होंने कहा, बिल के पारित होने के चार साल बाद, इन चुनावों में उनके लाभ के लिए यह स्पष्ट रूप से समयबद्ध है। मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के फैसले के पूरी तरह से समर्थन में हूं।

थरूर ने घोषणा की कि यदि INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे कानून के इस प्रावधान को स्पष्ट रूप से रद्द कर देंगे और यह उनके घोषणापत्र का हिस्सा होगा। थरूर ने कहा, अगर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो हम बिना किसी संदेह के कानून के इस प्रावधान को वापस ले लेंगे। यह हमारे घोषणापत्र में होगा। हम अपनी नागरिकता और राष्ट्र के जीवन में धर्म को शामिल करने का समर्थन नहीं करेंगे। हालांकि, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं।

उन्होंने कहा, मैं इसका स्वागत करती हूं। यह नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे हमारे पड़ोसी देशों में गैर-मुसलमानों की स्थिति अच्छी नहीं है। अगर सरकार उन्हें सम्मानजनक जिंदगी देना चाहती है तो इसमें दिक्कत क्या है? इससे मुस्लिम समुदाय को कोई दिक्कत नहीं होगी, घबराने की जरूरत नहीं है।

CAA को लागू नहीं होने दिया जाएगा- सतीसन
इस बीच, यूडीएफ के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि सीएए के कार्यान्वयन के खिलाफ देश भर में व्यापक आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा, कांग्रेस और यूडीएफ लोगों के बीच विभाजन और भय पैदा करके राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए संघ परिवार की ताकतों के प्रयासों का विरोध करेंगे। कानून को किसी भी परिस्थिति में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ दिन पहले सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन के लिए नियमों की अधिसूचना की घोषणा की। सीएए नियम, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए और 2019 में संसद द्वारा पारित किए गए थे। इसका उद्देश्य सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों – जिनमें हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई शामिल हैं – को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से चले गए और 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews