IED In Bijapur : नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, बीजापुर में तीन IED बरामद
IED In Bijapur : बीजापुर में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं। सर्च ऑपरेशन पर निकली सीआरपीएफ के जवानों ने तीन प्रेशर आइईडी बरामद किया है।
IED In Bijapur : बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गदामली-कडेर के मध्य निर्माणाधीन मार्ग पर सर्च ऑपरेशन निकली सीआरपीएफ के जवानों ने तीन प्रेशर आइईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आइईडी को प्लांट किया था। लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी के साथ तीनों आइईडी बरामद करने के बाद बीडीएस टीम की मौजूदगी में आइईडी को निष्क्रिय किया। बरामद दो आइईडी 30-30 किलो और एक 10 किलो का था। यह मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ 231 वाहिनी सी कंपनी कैंप जैवारम एवं थाना जांगला, नैमेड का बल सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकला था। बीडीएस बीजापुर एवं बीडीएस सीआरपीएफ की टीम ने डी-माईनिंग के दौरान तीन आइईडी बरामद किया। नक्सलियों ने स्ट्रीट सोलर पैनल के पोल को काटकर डायरेक्शनल पाइप बम तैयार किया था।
नक्सलियों ने जवानों को बनाया था निशाना
नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए गदामली और कडेर के बीच रोड किनारे और रोड के बीच में दो पाइप बम और एक कूकर बम प्लांट किया था। लगभग 30-30 किग्रा के दो पाइप बम और 10 किग्रा के एक कूकर बम लगाए गए थे। कमांड स्वीच सिस्टम से सभी आइईडी को 2-2 मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाया गया था।