Jammu Kashmir: आतंकियों के नापाक इरादें नाकाम, श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर मिला IED
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है। जवानों ने सोमवार सुबह एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। श्रीनगर-बारामूला हाईवे (Srinagar-Baramulla Highway) पर आज हांजीवेरा पट्टन इलाके में IED मिला है। सूचना मिलते सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर सबसे पहले ट्रैफिक को रोका। इसके बाद IED को डिफ्यूज किया गया।
बता दें कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं। जम्मू कश्मीर में LOC का अधिकांश इलाका इसी हाईवे के आसपास है।
श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर मिला IED
सोमवार को बारामूला जिले के हांजीवेरा पट्टन इलाके में राजमार्ग किनारे संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर जांच की गई तो वो आईईडी पाया गया। तुरंत बाद हाइवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका गया। सुरक्षा बलों ने IED का पता चलने पर निष्क्रिय कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और बीडीएस मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH Suspected IED (Improvised Explosive Device) found in Jammu & Kashmir's Baramulla. Security forces detected an IED-like object in Pattan area which was defused. #Baramulla #IED #JammuAndKashmir #Srinagar #Pattan pic.twitter.com/G9SFqTmYcd
— E Global news (@eglobalnews23) September 11, 2023