Thu. Jul 3rd, 2025

IED Blast : बीजापुर IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, तलाशी अभियान जारी

IED Blast :

IED Blast : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों की टीम तलाशी टीम पर निकली है।

IED Blast : बीजापुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम में विस्फोट होने से स्पेशल टास्क फोर्स के दो जवान घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इतवार गांव के जंगल में सुबह पांच से छह बजे के बीच हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान दो एसटीएफ कर्मी शिवलाल मंडावी और मिथलेश मरकाम प्रेशर आईईडी के संपर्क में आए जिससे विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए। घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि दोनों कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई प्रेशर IED की चपेट में आने से एसटीएफ के दो जवान आरक्षक शिवलाल मंडावी व आरक्षक मिथिलेश मरकाम घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो खतरे से बाहर हैं।

About The Author