ICC World Cup 2023: आकाश चोपड़ा ने चुनी प्लेइंग 11, टॉप 3 प्लेयर्स की जगह पक्की, टीम में हो सकती है सरप्राइज एंट्री….

वनडे वर्ल्ड कप 2023: भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। आखिरी बार साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था और एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने खिताब पर कब्जा जमाया था। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के फैंस बेताब हैं। टीम इंडिया मेगा इवेंट जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा 12 साल बाद एक बार फिर एमएस धोनी वाला कारनामा दोहरायेंगे और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाएंगे।
वर्ल्ड कप के लिए आकाश चोपड़ा की प्लेइंग 11:
भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर विश्व कप के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने कहा, “यह काफी सिंपल है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे। विराट कोहली टीम में होंगे। ऋषभ पंत क्योंकि उपलब्ध नहीं हैं, तो मैं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के साथ जाऊंगा। हार्दिक पांड्या यकीनन टीम में होंगे। हालांकि, मैं ईशान किशन को मध्यक्रम में विकल्प के तौर पर नहीं देख रहा हूं। वह तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं।”
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ” बॉलिंग विभाग में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और फिर युजवेंद्र चहल के साथ मैं जाऊंगा। मुझे लगता है कि कुलदीप यादव भी मेरी टीम में होंगे। हालांकि, मैं अभी अपनी टीम को फाइनल नहीं कर सकता हूं, क्योंकि हमें अभी जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की फिटनेस को लेकर इंतजार करना पड़ेगा।”
आकाश चोपड़ा द्वारा संभावित प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव रहेंगे।