Tue. Jul 22nd, 2025

world cup final 2023 : वनडे वर्ल्ड टूर्नामेंट से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े- विजेता ऑस्ट्रेलिया को 33 करोड़, उप विजेता भारत को 16.50 करोड़ मिले

World Cup Final 2023 :

World Cup Final 2023 :

world cup final 2023 : आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप का समापन हो गया

world cup final 2023 : आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप का समापन हो गया है।  world cup final 2023 विजेता ऑस्ट्रेलिया को 33 करोड़, उप विजेता भारत को 16.50 करोड़ इनामी राशि मिली है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका को 13-13 करोड़ रुपए। जबकि लीग स्पर्धा तक सिमट गई टीमों को 84-84 लख रुपए मिला है। प्रत्येक लीग जीतने पर अलग राशि भी मिली है। आइए देखें टूर्नामेंट से जुड़े चंद रोचक आंकड़े।

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने 11 मैचों में 765 रन बनाए। सबसे अधिक विकेट शमी ने 24 विकेट 7 मैच में लिए। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 3 शतक तक एवं 6 अर्थशतक बनाए। शामी ने एक ही पारी में महज 18 रन देकर 7 विकेट लिए। ट्रेविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेल अपनी टीम को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पूर्व फाइनल 2003 में स्मिथ ने भारत के खिलाफ शतक जड़ा था। इस वर्ल्ड कप में भारत 10 मैचों तक अजेय रहा। इस दौरान कभी उसके पूरे 10 विकेट नहीं गिरे। पर 11 मैच फाइनल में वह ऑलइन आउट हुआ। वह भी अपनी पारी की अंतिम गेंद पर जब कुलदीप रन आउट हुए।

आस्ट्रेलिया के ओपनर मैच के हीरो ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच बने। वे चौथे खिलाड़ी हैं। जिसने विश्व कप के सेमीफाइनल- फाइनल में द प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाया। पूर्व में ऐसा कारनामा मोहिंदर अमरनाथ अरविंद डी सिल्वा व शेन वार्न कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर जांपाने 23 विकेट टूर्नामेंट में चटकाए। ऐसा करने उन्होंने एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर मुथैया मुरलीधर की बराबरी कर ली है।

रोहित शर्मा ने किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक 85 छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर 86 छक्के ऑस्ट्रेलिया खिलाफ अब तक लगा चुके हैं। के एल. राहुल ने भारत की ओर से बतौर विकेट एक संस्करण में 16 कैच प्लस स्टंप करने का महान बल्ले बाज राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस विश्व कप में 17 मैच व स्टेप किया। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर इंग्लिश ने सर्वाधिक 5 कैच लपक कर फाइनल में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक 8 बार फाइनल में पहुंचा है। और सर्वाधिक 6 बार वह विजेता बना है। विश्व कप में पहली बार पांच बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन और संस्करण में बनाया है। जिसमें विराट, रोहित, डिकॉक, रचिन एवं मिचेल शामिल है। हैरान करने वाली बात यह है कि विजेता ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज उक्त कारनामा नहीं दिखा सका है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author