Sun. Sep 14th, 2025

CG IAS Promotion List: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, जानिए लिस्ट में कौन हैं शामिल

CG IAS Promotion List: चारों अफसर प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। इनमें प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं बाकी दिल्ली डेपुटेशन में है..

छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल के मौके पर आईएएस अफसरों को पदोन्नति की सौगात दी है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार ने 1994 बैच के चार आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। चारों अफसर प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं। इनमें प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ छत्तीसगढ़ में हैं बाकी दिल्ली डेपुटेशन में है। जिसमें ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील और नीरज बंसोड़ शामिल हैं। वहीं 7 आईएएस सचिव बने हैं।

भीम सिंह, राजेश सिंह राणा, शिखा राजपूत, सत्यनारायण राठौर, महादेव कावरे, श्यामलाल धावड़े और शारदा वर्मा शामिल हैं। सभी के विभाग और प्रभार यथावत हैं। वहीं नरेंद्र कुमार दुग्गा कलेक्टर जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को भी पदोन्नति मिली है। पदोन्नत किए सभी आईएएस अफसरों के वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल 14 मिलेगा। वहीं चार आईएएस अफसर जो सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं, उन्हें मुख्य सचिव लेवल का वेतनमान मिलेगा। इन अफसरों को पे मैट्रिक्स लेवल 17 मिलेगा।

About The Author