ईडी की रडार पर I-PAC, डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापेमारी…
ईडी ने I-PAC डायरेक्टर प्रतीक जैन के कई ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है. I-PAC को पहले प्रशांत किशोर ने स्थापित किया था. ईडी की तरफ से ये छापेमारी 4-5 ठिकानों पर की गई है. I-PAC सॉल्ट लेक में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म है.
ईडी ने IPAC के डायरेक्टर प्रतीक जैन के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है. ईडी ने 4-5 जगहों पर छापेमारी की है. ईडी की तरफ से कोलकाता में भी छापेमारी की गई है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने गुरुवार सुबह सॉल्ट लेक में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ऑफिस और इसके हेड प्रतीक जैन के घर पर छापा मारा. ये कंपनी पहले प्रशांत किशोर की थी.
प्रशांत किशोर ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले I-PAC की स्थापना की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से I-PAC तृणमूल कांग्रेस और बंगाल सरकार के साथ काम कर रही है, हालांकि प्रशांत किशोर अब फुल टाइम राजनीति में आ गए हैं. I-PAC ने 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में वापस लाने और 2024 के लोकसभा चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी.
iPac के ऑफिस और एक बिजनेसमैन के घर पर भी तलाशी
ED सूत्रों के मुताबिक, प्रतीक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर रहते हैं. ED अधिकारी उनके घर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही सेक्टर 5 में I-Pac के ऑफिस में भी तलाशी शुरू हो गई है. लेकिन, यह अचानक तलाशी क्यों? ED सूत्रों के अनुसार, दिल्ली से ED के अधिकारी कल रात कोलकाता पहुंचे थे. दिल्ली ज़ोन के उन अधिकारियों ने आज कोलकाता में तीन जगहों पर तलाशी शुरू की. प्रतीक के घर के साथ-साथ, iPac के ऑफिस और पोस्टा में एक बिजनेसमैन के घर की भी तलाशी ली जा रही है.
टीएमसी के आईटी विभाग पर भी रेड
ममता बनर्जी ने कहा कि ईडी ने टीएमसी की आईटी विभाग पर रेड किया है. ईडी के छापे के दौरान सीएम ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गईं. ममता ने कहा कि क्या ईडी का काम विपक्ष को परेशान करना है. इस छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी प्रतीक जैन के घर पहुंच गईं. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है. ममता ने यह भी कहा कि एसआईआर के दौरान 2 करोड़ लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ये सब जानबूझकर किया जा रहा है.

