Arvind Kejriwal : ‘सीधा जेल से आपके बीच आया हूं, केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-11-at-1.42.44-PM-1024x576.jpeg)
Kejriwal News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब सीएम व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जी के दर्शन किए।
दिल्ली : Arvind Kejriwal : ‘जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहली बार दक्षिणी दिल्ली में रोड शो करेंगे। वह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ दक्षिणी दिल्ली से गठबंधन प्रत्याशी सहीराम पहलवान के समर्थन में शम्सी तालाब मुख्य महरौली मार्केट से शाम चार बजे रोड शो निकालेंगे।
बजरंगबली की कृपा की वजह से आज आपके बीच: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा- सीधा जेल से आपके बीच में आ रहा हूं। आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। 50 दिन बाद मैं, पत्नी और मान साहब के साथ सीपी के हनुमान मंदिर गया। बजरंगबली की खूब कृपा है हमारे ऊपर। उन्हीं की कृपा की वजह से आज आपके बीच में हूं।
केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच हैं: भगवंत
केजरीवाल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को बंद कर दोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे बंद करोगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के सिर्फ 20 दिन बचे हैं। हमें अब 12 घंटे नहीं बल्कि 18 घंटे काम करना है। केजरीवाल के साथ जो कुछ हुआ, उसे पूरा देश देख रहा है। उन्होंने नारा भी पढ़ा- बीजेपी का हुआ बुरा हाल, बाहर आ गए केजरीवाल। उन्होंने कहाकि केजरीवाल कभी आउट नहीं हुए थे, बल्कि वह रिटायर्ड हर्ट हुए थे।
‘कल कहा था आज आ गए केजरीवाल’
आतिशी ने केजरीवाल के मंदिर दर्शन को लेकर कहा कि कल, जेल से बाहर आने के बाद, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आशीर्वाद लेने के लिए यहां हनुमान मंदिर आएंगे। आज, वह अपने परिवार और अन्य पार्टी नेताओं के साथ यहां आ रहे हैं। कुछ दिन पहले सुनीता केजरीवाल हनुमान मंदिर आईं थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्द ही अरविंद केजरीवाल के साथ यहां आएंगी।
ये एक चमत्कार जो हनुमान जी की कृपा से हुआ
मंदिर पहुंचे सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में जेल में डाल दिया गया था, तब सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि वह अरविंद केजरीवाल के साथ यहां हनुमान मंदिर आएंगी… उन्हें पीएमएलए कोर्ट में 50 दिनों में जमानत मिल गई, जो एक चमत्कार है और ऐसा हो सकता है हनुमान जी की कृपा से।