मैं हूँ शिव का स्वरुप, तुम्हें जिन्दा कर सकता हूँ …..सिरफिरे ने महिला को उतारा मौत के घाट

राजस्थान। उदयपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। एक सिरफिरे शराबी ने नशे मे धुत्त होकर राह चलती महिला को पकड़कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में सायरा पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना का विडिओ बनाने वाले दो नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है। उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने बताया कि हत्या का यह वारदात सायरा पुलिस थाना के इलाके में शनिवार को सामने आय था।
आरोपी बोला-मुझे लगा मैं शिव का अवतार हूं
पुलिस ने जब आरोपी से घटना का कारण पूछा तो आरोपी का बयान लोगों को आश्चर्य करने वाला था। आरोपी ने बताया कि मृतिका महिला कालकी गमेती (85) वर्ष के साथ उसका कोई दुश्मनी नहीं था। आरोपी ने बहुत ही ज्यादा नशा किया था जिसके वजह वो अपना आपा खो दिया और महिला की इस तरह पिटाई की कि जिससे उसकी वही मौत हो गयी। उसे लगा कि उसके शरीर में भगवान शिव बसे हैं और वो उस महिला को मार कर पुनः जीवित कर सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और महिला की मौत हो गयी। इस पुरे घटना का विडिओ घटना स्थल के पास बकरी चरा रहे दो नाबालिकों के द्वारा अपने मोबाइल में बनाया गया था, जिसे बाद में उनके द्वारा वायरल भी कर दिया गया। घटना के समय दोनों नाबालिक पास में थे लेकिन उस शराबी को रोकने का प्रयास नहीं किया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दोनों नाबालिगों को भी निरुद्ध किया गया है।