मैं मलाला नहीं हूं और अपने भारत में सुरक्षित हूं, कश्मीरी पत्रकार याना मीर ने कहा
Yana Mir In UK Parliament: पत्रकार याना मीर ने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लोग पूरी तरह सुरक्षित और आजाद है।
नई दिल्ली। Yana Mir in UK Parliament: कश्मीरी कार्यकर्ता और पत्रकार याना मीर ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में लोग पूरी तरह सुरक्षित और आजाद है। मलाला यूसुफजई का जिक्र करते हुए कहा, मैं मलाला नहीं हूं। जिन्हें आतंकवाद के डर से अपना देश (पाकिस्तान) छोड़ना पड़ा। उनके इस बयान पर जोरदार तालियां बजीं। दरअसल, याना मीर लंदन में ब्रिटिश संसद द्वारा आयोजित संकल्प दिवस में बोल रही थी।
मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं- याना मीर
याना मीर ने कहा कि मैं मलाला नहीं, क्योंकि मैं अपने देश में आजाद और सुरक्षित हूं। मेरी मातृभूमि कश्मीर भारत का वह हिस्सा है जो पूरी तरह से सुरक्षित है। मुझे कभी भागकर दूसरे देश में शरण लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मीर ने कहा, ‘मैं कभी भी मलाला यूसुफजई नहीं बनूंगी, लेकिन मलाला को पीड़ित कहकर मेरे मातृभूमि की बदनामी पर मुझे आपत्ति है।’
टूलकिट पर जताई आपत्ति
याना ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया और इंटरनेशनल मीडिया के सभी टूलकिट पर आपत्ति है। जिन्होंने कभी भी भारत में कश्मीर का दौरान करने की जहमत नहीं उठाई, बल्कि दूर से अत्याचार की कहानियां गढ़ते हैं। कश्मीरी पत्रकार ने कहा, मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि भारतीयों को धर्म के आधार पर बांटना बंद करें। हम आपको हमारी एकता तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे।

