Sat. Apr 26th, 2025

HUNTER QUEEN : मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर करती थी स्टंट, पकड़ी गई हंटर क्वीन, पुलिस ने लगाया तगड़ा जुर्माना

HQ FF

पटना। मरीन ड्राइव पर हाथ में पिस्टल लेकर खतरनाक स्टंट करने वाली हंटर क्वीन को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। सोशल मीडिया पर इस लड़की का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पिस्टल के साथ लहरिया कट बाइक चलाते दिखी थी। पकड़ी गई हंटर गर्ल पर 30 हजार का जुर्माना लगाने के साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है और एक साल के लिए बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया है।

तेजी से वायरल हो रहा था वीडियो

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हंटर क्वीन नाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो में एक लड़की लहरिया कट बाइक चलाती नजर आ रही थी। पटना के मरीन ड्राइव पर हैरतअंगेज़ स्टंट करने वाली लड़की ने वीडियो बनाकर “हंटर क्वीन” नाम से इंस्ट्रग्राम अकाउंट पर उसे अपलोड किया था। वीडियो में लहरिया गर्ल बाइक पर स्टंट करती नजर आई थी और उसके हाथ में पिस्टल भी दिखा था। लहरिया गर्ल हैरतअंगेज करतब करती और फर्राटे भरती दिखी थी। उसे को ना तो अपनी फिक्र है और ना ही दूसरों की ही कोई परवाह थी। उसकी हरकत को सोशल मीडिया पर देखकर हर कोई हैरान रह गया था।

PATNA QUEEN

SP के आदेश पर पकड़ी गई हंटर क्वीन

हंटर क्वीन के नाम से वायरल इस वीडियो को देखकर पटना पुलिस भी हैरान रह गई थी। पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने लड़की के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच करायी जाएगी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने वीडियो की जांच की और हंटर गर्ल को धर दबोचा। पटना पुलिस ने कहा है कि नाबालिग लड़की द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के लिए एमवी एक्ट के तहत 30 हजार रुपया जुर्माना लगाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

पिस्तौल नहीं लाईटर था..!

पुलिस ने कहा है कि बाइक को जब्त कर लिया गया है और उसका एक साल का रजिस्ट्रेन रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि लड़की के हाथ में जो हथियार दिखा था वो पिस्टल जैसा दिखने वाला लाईटर है।

About The Author