Sun. Dec 28th, 2025

PAK vs AFG 2023 world Cup : अफगानिस्तान से मिली आठ विकेट से मात , पूर्व पाक खिलाड़ी एवं आवाम हार पचा नहीं पा रहे हैं

PAK vs AFG 2023 world Cup :

PAK vs AFG 2023 world Cup :

PAK vs AFG 2023 world Cup :करेला ऊपर से नीम चढ़ा कहावत चरितार्थ हो रहा हैं, पाक टीम की वतन में जबरदस्त आलोचना

PAK vs AFG 2023 world Cup : क्रिकेट विश्व कप 2023 के चेन्नई में खेले गए एक महत्वपूर्ण मुकाबले में PAK vs AFG 2023 world Cup अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तान को 8 विकेट से जबरदस्त शिकस्त देने के बाद – पाकिस्तान में बवाल मच गया है। पाक टीम कप्तान बाबर समेत अन्य खिलाड़ियों की पाक की ही पूर्व प्रसिद्ध क्रिकेटर एवं आवाम जमकर आलोचना कर रहे हैं।

सच कहें तो पाकिस्तान-अफगानिस्तान से मिली हार को पचा नहीं पा रहा है। जो एकदम सही बात है। क्रिकेट का कल का बच्चा- पाक को शिकस्त दे यह भला 90 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे पाक कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं। वह भी पाक के क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वी भारत की सरज़मी चेन्नई में। पाक की तकलीफ, वेदना, पीड़ा, दर्द समझा जा सकता है। भला पकियों को बर्दाश्त कैसे हो।

ऊपर से अफगानी खिलाड़ी जिन्हें पाक के खिलाफ 87 रन बनाने पर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया- उन्होंने यानी इब्राहिम जदरान ने कहा यह ट्रॉफी उन लोगों को समर्पित है जिन्हें पाकिस्तान से वापस अफगानिस्तान भेजा गया। दरअसल तालिबान ने जब अफगान पर कब्जा किया था तब कुछ अफगानी जान बचाकर पाक की शरण पहुंचे थे। परंतु पाक सरकार ने थोड़े ही दिनों में उन्हें (शरण लेने वाले अफ़गानियों) को वापस अफगानिस्तान जबरिया भेज दिया था। जबकि वे वहां तालिबान राज में जाना नहीं चाहते थे। मैच की बात अफगानी खिलाड़ी ओपनर रहमतुल्लाह ने कहा कि उनकी टीम का हर खिलाड़ी पाक को हराने बेताब था। लंबे समय से इस जीत का इंतजार था।

बहरहाल अफगान से मिली हार बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कप्तान अकरम ने कहा है कि हम दो वर्षों से चीख -चीखकर कह रहे थे कि फिटनेस टेस्ट करा लो पर नहीं कराया गया कई लड़कों (खिलाड़ियों) के मुंह इतने बड़े हो गए हैं कि देखकर लगता है कि जैसे रोज 8-8 किलो बिरयानी खा रहे हैं। इसी तरह आधा दर्जन पूर्व प्रसिद्ध पाक दिग्गज क्रिकेटरों ने टीम को आड़े हाथों लिया है। शोएब मलिक ने कहा है कि कप्तान बाबर पूर्व गलतियों से सीखते नहीं है। एक ने कहा है बाबर बल्लेबाज अच्छा है। पर कप्तानी में उतना ही बुरा। उसे यह तक नहीं पता कि कब किसको गेंदबाजी करनी चाहिए। प्रसिद्ध भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने टिप्पणी की है कि पाकिस्तान की फील्डिंग अव्वल दर्जी की खराब है।

एक कहावत है “कड़वा ऊपर से नीम चढ़ा” जो पाक के लिए इस वक्त चरितार्थ हो रही है। एक अहमदाबाद जैसी चर्चित जगह पर वहां भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत से मिली हार तड़फा देने वाली थी। ऊपर से भारतीय प्रशंसकों द्वारा भारत की नीली ड्रेस प्रतिरूप पहने जमकर समर्थन। भला पाक को कैसे क्यूंकर बर्दाश्त हो। जो भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी समझकर खेलता है। उस पर उसके खिलाड़ी सस्ते में तू चल मैं आया वाली कहावत पर चलते हुए मैच गंवा बैठे। तो भला उनके देशवासियों (पाकियों) को तकलीफ नहीं तो क्या खुशी होती। लिहाजा पाक कप्तान समेत खिलाड़ियों की आलोचना होनी ही होनी है।

अब आते हैं कहावत “करेला कड़वा ऊपर से नीम चढ़ा ” पर। भारत से हार एक बार कथित नीली ड्रेस, समर्थन में पूरे दर्शक को वजह (कारण) मान लें। तो चेन्नई में क्रिकेट का नया बच्चा अनुभवी को मात दे- दे-तो तिलमिलना स्वाभाविक है। उल्लेखनीय है कि अफगान टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं। जो 1992 के बाद पैदा हुए हैं। सन 1992 में पाकिस्तान वर्ल्ड कप विजेता बना था। दूसरी अंदर की बात अफगानी टीम, अफगान में मैदान नहीं होने के चलते पिछले 5 वर्षों से भारत में (हिंदुस्तान) रहकर उत्तर भारत के मैदानों स्टेडियमों में अभ्यास करती रही है। भारतीय प्रशिक्षक, मेंटर अफगानी टीम को प्रशिक्षित करते रहे हैं। यानी एक तरह से अफगानी टीम के गुरु भारतीय खिलाड़ी है।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author