छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के चुनाव में एक करोड़ 63 लाख मतदाता, महिला मतदाता अधिक …!

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 :
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : जिसमें 81 लाख 72 हजार 171 महिलाएं हैं। तो वहीं पुरुष मतदाता 81 लाख 41 हजार 197 हैं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : दूसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन वापसी की तिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 गुरुवार की शाम समाप्त हो गई। रायपुर जिले में 70 विधानसभा में मतदान 17 नवंबर को होना हैं।
जिले में 70 विधानसभा सीट है। जहां से नामांकन वापसी बाद निम्नांकित प्रत्याशी या उम्मीदवार अंतिम रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। सर्वाधिक उम्मीदवार रायपुर पश्चिम में 26 है। रायपुर दक्षिण से 22, उत्तर से 14, ग्रामीण से 18, आरंग से 11, धरसींवा से 18, प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 नवंबर को कुल जमा 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बहरहाल नाम वापसी बाद पार्टियों के प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि उनके समर्थन में निर्दलीयों ने नाम वापस ले लिया है साथ ही उनका दल ज्वाइन कर लिया हैं।
खैर !जो हो दावे प्रति दावे जारी रहेंगे। मतदाता तय करेंगे कि कौन उन्हें पसंद है। कौन भरोसेमंद है। फिलहाल प्रत्याशी धुंधला झटने के बाद स्पष्ट नजर आ रहे हैं। अब वे नई रणनीति अंतर्गत पूरे जोश के साथ एक दूसरे के इलाके में जाकर प्रचार करेंगे।
(लेखक डॉ विजय )