Mon. Sep 1st, 2025

वैष्णो देवी में अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

Vaishno Devi IMD Rain Alert:  मौसम के बिगड़ने से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला नया मार्ग अवरुद्ध हो गया। श्रद्धालु पुराने मार्ग से तीर्थयात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अलगे कुछ दिनों तक वैष्णो देवी में मौसम कैसा रहेगा।

Vaishno Devi IMD Rain Alert: देशभर में मानसून एक्टिव हो गया है। इसका असर जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से एक बार फिर माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला नया मार्ग बारिश के कारण हुए भूस्खलन से गुरुवार को अवरुद्ध हो गया। इसके बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालु पुराने मार्ग से तीर्थयात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि अलगे कुछ दिनों तक वैष्णो देवी में मौसम कैसा रहेगा?

वैष्णो देवी में मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने वैष्णो देवी में गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, 27 जून को हल्की बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को यहां हल्की बारिश हो सकती है और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 29 जून को भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने वैष्णो देवी में 30 जून को भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा 1, 2 और 3 जुलाई को भी यहां बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, माता वैष्णो देवी में अगले सात दिनों तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

पुराने रास्ते से जारी है तीर्थयात्रा

बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाला नया मार्ग गुरुवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया है। हिमकोटि मार्ग पर सत्या व्यू प्वाइंट के पास भूस्खलन हुआ, जिससे मार्ग बाधित हो गया। इसके अतिरिक्त, भैरव मंदिर की ओर जाने वाला मार्ग भी भूस्खलन की चपेट में आने से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि तीर्थयात्रा पुराने मार्ग से सुचारू रूप से जारी है। श्राइन बोर्ड ने लगातार बारिश और नए मार्ग पर भूस्खलन के खतरे को देखते हुए पहले ही तीर्थयात्रा को पुराने मार्ग पर शिफ्ट कर दिया था, जिसके कारण कोई भी तीर्थयात्री फंसे नहीं हैं। इस बीच, बैटरी कार और हेलीकॉप्टर सेवाएं अभी भी निलंबित हैं। संबंधित एजेंसियों ने दोनों अवरुद्ध रास्तों पर से मलबा हटाने के लिए अपने कर्मियों और मशीनों को तैनात कर दिया है।

About The Author