Sun. Jul 13th, 2025

IND vs SA Final: कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम? बारिश होने के कितने प्रतिशत हैं चांस

IND vs SA Final: बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs SA Final T20 World Cup 2024 Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट में मौसम ने कई मैचों में अहम भूमिका अदा की है, ऐसे में सभी की नजरें एकबार फिर से बारबाडोस के केनिंग्सट ओवल, ब्रिजटाउन के मौसम पर टिकी हुईं हैं, जहां पर भी काफी बारिश पिछले कुछ दिनों में देखने को मिली है। फाइनल मुकाबले में भी इससे खलल पड़ने की उम्मीद को जताया जा रहा है, जिससे टीमों की रणनीति में भी असर देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक टूर्नामेंट के 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच बारिश की वजह से रद हो गया था।

फाइनल मैच के दौरान हर घंटे कैसा रहेगा मौसम, कितने प्रतिशत है बारिश के चांस
बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक बारिश होने के 50 फीसदी चांस की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद जब वहां पर सुबह 10:30 बजे मैच शुरू होना है तो उस समय बारिश होने की संभवना में गिरावट देखने को मिली है जो 30 फीसदी के करीब आ जाएगी। हालांकि एक बजे के बाद फिर से बारिश होने का चांस 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। आईसीसी की तरफ से फाइनल मुकाबले में खराब मौसम को देखते हुए 190 मिनट एक्सट्रा टाइम भी दिया गया है। वहीं यदि इस मैच नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जाएगा।

मैच के दौरान हर घंटे ऐसा रहेगा मौसम बारबाडोस के स्थानीय समयानुसार
सुबह 10 बजे (टॉस के समय) – 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय शाम 7:30)

सुबह 11 बजे – 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 8:30)

दोपहर 12 बजे – 35 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 9:30)

दोपहर 1 बजे – 51 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 39 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 10:30)

दोपहर 2 बजे – 47 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 37 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 11:30)

दोपहर 3 बजे – 40 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में देर रात 12:30 )

About The Author