Manipur News: मणिपुर में लोगों ने अब तक कितने हथियार किए सरेंडर

Manipur News: मणिपुर में जवानों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. घाटी और पहाड़ी जिले में लोगों ने 99 घातक हथियार और गोला-बारूद को सेना व सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर किया गया है.

Manipur News: मणिपुर में बातचीत से जवान लोगों के बीच में तालमेल बैठा रहे हैं. बीते दिनों कई हथियारों को लोगों ने सेना को दिया था. एक बार फिर खबर है कि लोगों ने 99 घातक हथियार और गोला-बारूद को सेना व सुरक्षा बलों के समक्ष सरेंडर किया गया है. ये हथियार मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में आत्मसमर्पण किए गए हैं.

मिली बड़ी कामयाबी
भारतीय सेना के मुताबिक मणिपुर के तामेंगलोंग जिले के फैतोल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा की गई लगातार बातचीत के परिणामस्वरूप 17 सिंगल बैरल राइफलें (स्थानीय निर्मित), नौ मोर्टार (पोम्पी), ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियार आत्मसमर्पण कर दिए गए हैं. सेना का कहना है कि 27 फरवरी से 1 मार्च तक मणिपुर के पहाड़ी और घाटी जिलों में यह कामयाबियां मिली हैं.सेना ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कांगपोकपी जिले के सैकुल में, असम राइफल्स द्वारा अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में सात 12 बोर राइफल और 15 मोर्टार का आत्मसमर्पण कराया गया.

पहाड़ी इलाकों से सरेंडर
वहीं इंफाल पूर्वी जिले के सगोलमांग में पांच 12 बोर बोल्ट एक्शन राइफल, एक लैथोड बंदूक और 11 मोर्टार का सरेंडर हुआ. इसके अतिरिक्त, सुरक्षा बलों ने पहाड़ी इलाकों में 10 हथियारों का आत्मसमर्पण कराया. इनमें एक 7.62 मिमी सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक .303 राइफल, चार सिंगल बोर बैरल राइफल, दो पिस्तौल और दो इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार शामिल थे. इसी तरह 14 अन्य हथियारों के आत्मसमर्पण की पुष्टि की गई है. इनमें एक स्नाइपर, एक पिस्तौल, पांच इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो इंसास, एक कार्बाइन मशीन शामिल है.

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews