Bastar News: बस्तर में करोड़ों रुपए की लागत से बना छात्रावास, पढ़ाई में मिलेगी आदिवासी बालिकाओं को सुविधा

Bastar News: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विकासखण्ड मुख्यालय बकावण्ड में आदिम जाति कल्याण विभाग के 250-250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालक एवं कन्या छात्रावास का लोकार्पण किया।
Bastar News रायपुर। विकासखंड मुख्यालय बकावंड में आदिम जाति कल्याण विभाग के 250-250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालक-बालिका छात्रावास का विद्यार्थियों के लिए आखिरकार शुभारंभ हो गया। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने इसका उद्घाटन किया।
बकावंड में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सात साल पहले करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से बालक और बालिका छात्रावास का निर्माण कराया गया था। दोनों छात्रावासों की क्षमता 250-250 सीटर है। छात्रावास निर्माण की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल की अहम भूमिका रही है, लेकिन सात साल बीत जाने के बाद भी विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने छात्रावासों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने और इन्हें चालू कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई है।
लंबे समय से वीरान पड़े होने के कारण दोनों छात्रावासों के भवन लगातार जर्जर होते जा रहे थे। इस ओर सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य सरिता पानीग्रही और दैनिक समाचार पत्रों का ध्यान गया। खबर प्रकाशित होते ही सांसद महेश कश्यप ने कलेक्टर और सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को अपने हाथ से पत्र लिखकर छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया था।
इसके बाद सड़क खुल गई और कल सांसद महेश कश्यप ने दोनों छात्रावासों का उद्घाटन किया। सांसद कश्यप का जिला पंचायत सदस्य सरिता पाणिग्रही के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लोकनृत्य के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य बनवासी मौर्य, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेन्द्र पानीग्रही, महेन्द्र कश्यप सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक, शिक्षिकाएं, पंचायत सचिव, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।