Wed. Jul 2nd, 2025

अस्पताल परिसर बना शराबियों का अड्डा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश। मुरैना जिले के अस्पताल परिसर को शराबियों ने शराब पिने का अड्डा बना दिया है। आज कल हर दिन अस्पताल परिसर में शराबी खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमे देखा जा सकता है की कैसे 3 व्यक्ति अस्पताल के सामने खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं।

यह वीडियो पोरसा शासकीय अस्पताल का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति सभ्य कपड़ो में बैठा दिखाई दे रहा है और दो लोग पेग बना रहे हैं। इस दौरान कई लोग सामने से आना-जाना भी कर रहे थे। लेकिन इन सब का जरा भी असर शराबियों पर नहीं पड़ा वे बड़े ही बेशर्मी से शराब पी रहे थे । इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पोरसा बी.एम.ओ ने कहा कि उनके द्वारा थाने में शिकायत की गई है। आवेदन में कहा कि अस्पताल परिसर के पास बनी चौकी में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए ,ताकि इस तरह के असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

About The Author