Sat. Oct 18th, 2025

अस्पताल संचालक ने दलित महिला मरीज के साथ किया रेप, घटना की जांच में जुटी पुलिस

चुरू: राजस्थान के रतनगढ़ जिले से एक शर्मचार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव की 20 साल की दलित महिला ने निजी अस्पताल संचालक पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपने भाई के साथ थाने जाकर रेप का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।

डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि रतनगढ़ थाने पीड़िता के भाई ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सात अगस्त की रात उसकी बहन के अपेंडिक्स का दर्द होने के कारण उसे दाऊदसर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के लिए उसे रात को अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया। निजी अस्पताल के बनवारीलाल पारीक ने रात को चैक करने के बहाने पीड़िता के कपड़े उतरवाकर रेप किया। वहीं, पीड़िता की मां को बाहर बैठने का बोलकर इंतजार करवाया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बनवारीलाल पारीक के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया है।

About The Author