Wed. Jul 23rd, 2025

Odisha Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, वैन ने ट्रक को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत

Odisha Accident: अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ है। एनएच-20 पर एक खड़े ट्रक से उनके वैन की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Odisha Accident: ओडिशा में घाटगांव के पास दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। एक यात्रियों से भरे वाहन की सड़क पर खड़े ट्रक से हुई जोरदार टक्कर में बड़ा नुकसान हुआ है। इस सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की दर्दनाक स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वायरल हुए वीडियो में सड़क पर लाशें बिखरी हुईं नजर आ रही है। आइए जानते हैं इस हादसे की पूरी कहानी।

कैसे हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शुक्रवार की सुबह-सुबह हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 20 मृतक और घायल गंजम के दिगपहांडी के रहने वाले थे और वैन में सवार होकर दर्शन के लिए जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे। हालांकि, रास्ते में एनएच-20 पर एक खड़े ट्रक से वैन की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक, यात्रियों में से 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

घायलों का इलाज जारी
इस दुर्घटना में अब तक 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हादसे के बाद घायल लोगों को जल्दी से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसा हुआ कैसे इस बात को लेकर पूरा खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। मामले को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

About The Author