Wed. Jul 2nd, 2025

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण एक्सीडेंट, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी

Anantnag Road Accident: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा हो गया। दक्षिण कश्मीर के डक्सुम के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में 5 बच्चे सहित आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Anantnag Road Accident: किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह जा रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 5 बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुरुष है। भीषण हादसा जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सिंथन-कोकरनाग रोड पर हुआ। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, किश्तावर निवासी इम्तियाज राथर(45) पुत्र गुलाम रसूल राथर, किश्तावर निवासी अफरोजा बेगम (40) पत्नी इम्तियाज अहमद राथर, रेशमा (40) पत्नी माजिद अहमद, अरीबा इम्तियाज (12) पुत्री इम्तियाज अहमद, अनिया जान (10) पुत्री इम्तियाज अहमद, अबान इम्तियाज (6) पुत्री इम्तियाज, मुसैब माजिद (16) पुत्र माजिद अहमद और मुशैल माजिद (8) पुत्र माजिद अहमद की मौत हुई है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
एक शोक संदेश में लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं अनंतनाग जिले के दकसुम में हुए एक हादसे के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना शोक संतप्त परिवारों के साथ है। मैंने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि हादसे से प्रभावित हुए परिवारों को सभी तरह की जरूरती मदद उपलब्ध करवाई जाए।

About The Author