Home Tips: किचन की दीवार काली पड़ रही है, तो दाग हटाने के लिए करें ये काम

Home Tips: अक्सर महिलाएं अपना ज्यादातर समय किचन में बिताती हैं, ऐसे में किचन की साफ-सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है, इसलिए किचन से जुड़ी एक खास टिप उनके लिए है।
Home Tips रायपुर। हर गृहिणी के लिए अपने घर को साफ सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है। इससे घर की खूबसूरती बनी रहती है। इसके अलावा घर के लोग स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी बचे रहते हैं। लेकिन कई बार खाना बनाते समय महिलाओं को कई ऐसी चीजों का सामना करना पड़ता है, जिससे वे हमेशा परेशान रहती हैं।
अक्सर महिलाएं अपना ज्यादातर समय किचन में बिताती हैं, ऐसे में किचन की साफ-सफाई और रखरखाव की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती है, इसलिए किचन से जुड़ी एक खास टिप उनके लिए है। क्या किचन में खाना बनाते समय निकलने वाले धुएं से दीवारें काली हो जाती हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक खास तरकीब बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप किचन की काली दीवारों से छुटकारा पा सकती हैं। आइए जानते हैं उन तरकीबों के बारे में।
किचन की काली दीवारों से छुटकारा
जब भी आप गैस के आस-पास सफाई करें, तो सबसे पहले गैस बंद कर दें। जब गैस अच्छी तरह बंद हो जाए, तो उसे एक तरफ रख दें और थोड़ी देर के लिए किचन खाली कर दें। अब स्पंज की मदद से काली पड़ चुकी दीवारों को साफ करें। सबसे पहले एक कप गुनगुने पानी में थोड़ा सा साबुन मिलाएं और स्पंज की मदद से दीवार को धीरे-धीरे साफ करें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालकर पेस्ट बना लें। फिर इसे स्पंज की मदद से दीवारों पर धीरे-धीरे रगड़ें। ऐसा करने से कालापन दूर हो जाएगा। स्पंज से रगड़ने के कुछ देर बाद दीवार को साफ कपड़े से पोंछ लें। इसके अलावा आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कप सफेद सिरके में एक कप पानी मिलाकर इस घोल को तैयार कर लें और स्पंज की मदद से धीरे-धीरे कालापन हटा दें।
बेकिंग सोडा और नींबू
आप बेकिंग सोडा और नींबू दोनों को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप बेकिंग सोडा और नींबू को मिलाकर पेस्ट बना लें, इस पेस्ट को काली पड़ रही दीवार पर 30 मिनट तक लगाएं, फिर स्पंज से धीरे-धीरे रगड़ें। इससे दीवार का कालापन दूर हो जाएगा।
बाजार का प्रोडक्ट
इतना ही नहीं, आपको बाजार में ऐसे उत्पाद मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप किचन की काली दीवारों को साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि जब भी आप दिवाली की सफाई के लिए घरेलू उपाय आजमाएं, तो उसके बाद उसे साफ कपड़े से जरूर पोंछ लें। खाना बनाते समय किचन में एग्जॉस्ट जरूर चालू करें। इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि एल्युमिनियम या पीतल की दीवारों पर सिरके का इस्तेमाल न करें।