Wed. Dec 24th, 2025

आँखों के नीचे झुर्रियों से राहत पाने के घरेलू उपाय, डार्क सर्कल को भी कम करें

उम्र के साथ ही आँखों के नीचे झुर्रियां होना आम बात है लेकिन इससे राहत पाने के लिए घरेलू उपाय यूँ तो बाजार में ढ़ेरों कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मौजूद है जो त्वचा संबंधी इस समस्या से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं। लेकिन उनमे से केवल कुछ ही अपने इस कार्य में सफल होते हैं। इसके अलावा कुछ मेडिकल ट्रीटमेंट भी है जिनकी मदद से आँखों के नीचे की झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। लेकिन उन सभी के लिए बहुत से पैसे खर्च करने की आवश्यकता होती है। जो सभी के बस में नहीं है। इसलिए आज हम आपको आँखों के नीचे की झुर्रियां हटाने के कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ते होने के साथ-साथ फायदेमंद भी हैं और इन उपायों के कोई दुष्प्रभाव नहीं है, क्योंकि इसका प्रयोग पूरी तरह घरेलू उत्पादों से किया गया है।

आम तौर पर झुर्रियों से राहत पाने के लिए सबसे पहले घरेलू नुस्ख़ों को ही अपनाया जाता है। यहां हम विशेषज्ञों द्वारा पारित कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिनके सेवन से त्वचा में कसाव आता है जिससे झुर्रियां का आना भी कम होता है-

पपीता खाने के फायदे जो आपकी सेहत के लिए ज़रूरी हैं - HealthKart

पपीता आँखों के नीचे झुर्रियों का आना करता है कम पपीता में ब्रोमिलेन नाम का एंजाइम होता है, जिसमें एंटी इन्फ्लामेट्री गुण होते हैं और जो हमारी त्वचा को हाइड्रोसी एसिड देता है। पपीता का इस्तेमाल कर हम आसानी से अपने आंखों के नीचे की झुर्रियों को साफ कर सकते हैं। आप चाहे तो पपीते के रस को अपनी आँखों के नीचे लगा सकती हैं। इसके 15 मिनट के बाद पानी से आँखों को साफ कर लें। ऐसा करने से आप आसानी से झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं।

बड़े काम का है कैस्टर ऑयल, कब्ज समेत कई अन्य शारीरिक समस्याओं से भी दिलाता है छुटकारा - know the benefits of castor oil it is helpful in constipation and other health

कैस्टर ऑयल आँखों के नीचे के झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद इस तेल का इस्तेमाल कर आप अपने आंखों के नीचे होने वाली झुर्रियों से छुटकारा पा सकती हैं। कैस्टर ऑयल के रोजाना इस्तेमाल से आप आसानी से आँख के नीचे की झुर्रियों से छुटकारा पा सकती हैं। रात को सोते समय इस तेल का इस्तेमाल करें, इसे आँखों के नीचे लगा लें। इसको रोजाना इस्तेमाल करने से आपको इससे होने वाले अच्छे परिणाम आसानी से दिख जाएंगे।

नारियल तेल के फायदे और नुकसान - Nariyal tel ke fayde aur nuksan

नारियल का तेल आँखों के नीचे के झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में उपयोगी नारियल तेल में स्वस्थ्य फैट होता है, जो कि त्वचा के द्वारा सोख लिया जाता है। जब आप अपने आँखों के नीचे नारियल का तेल लगाते हैं, तो ऐसा करने से आँखों के नीचे नमी बन जाती है। इसका इस्तेमाल कर आप आँखों के नीचे होने वाली झुर्रियों से भी छुटकारा पा सकती हैं।

Avocado: हर दिन एवोकाडो खाने से आतों पर होता है कैसा असर? स्टडी में खुलासा - News AajTak

एवोकाडो आँखों के नीचे झुर्रियों का आना करता है कम एवोकाडो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है, इसमें स्वस्थ वसा होती है, जिससे आँखों के नीचे झुर्रियां पड़ने पर एक बेहतरीन उपाय की तरह काम करता है। इसके लिए एक पका हुआ एवोकाडो ले और एक कटोरी में उसका पल्प निकाल लें। इसके बाद इसे अपने हाथों से मैश कर अपने आँखों के नीचे लगा लें। इसे 15 से 20 मिनट तक आँखों के नीचे लगे रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।

These people do not eat tamatar or tomato suffering with these diseases do not eat tomato in hindi Ye log na khaye tamatar - इन बीमारियों से जूझ रहे लोग ना खाएं

टमाटर आँखों के नीचे झुर्रियों का आना करता है कम टमाटर में डार्क सर्कल्स को हल्का करने और त्वचा को ग्लो प्रदान करने के गुण मौजूद होते हैं। एक चम्मच टमाटर के पल्प में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपनी आंखों के नीचे के काले घेरे पर लगाएं।

About The Author