Home Minister Amit Shah: बंगाल में बोले गृहमंत्री ‘POK भारत का अभिन्न अंग है इसे हर हाल में लेंगे’

Home Minister Amit Shah:

Home Minister Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह हुबली के सेरामपुर में रैली कर रहे थे। इसी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे।

Home Minister Amit Shah रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि पहले कश्मीर में आजादी के नारे लग रहे थे, सुनाई देते थे, पर अब कश्मीर में शांति है। परंतु पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में आजादी के नारे लग रहे हैं। पहले कश्मीर में पथराव होता था, अब पीओके में हो रहा है।

दरअसल, गृहमंत्री शाह हुबली के सेरामपुर में रैली कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जारी पाक विरोधी प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा सन 2019 में कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त करने के बाद, संघर्षग्रस्त रही कश्मीर में अब शांति लौट आई है। मोदी सरकार में कश्मीर में नही पीओके में आजादी के नारे लगा रहे हैं। पहले आजादी के नारे कश्मीर में सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं। पहले यहां (कश्मीर) में पथराव होता था, अब पाक अधिकृत कश्मीर पीओके में पथराव हो रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है लेकिन ममता बैनर्जी (टीएमसी) और कांग्रेस का कहना है कि धारा 370 को नही हटना चाहिए। अन्यथा यहां (कश्मीर) खून की नदियां बह जाएगी। देश में मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार है कश्मीर में खून की नदियां छोड़िए यहां किसी भी को एक कंकड़ मारने का साहस नही है। मोदी ने 370 को समाप्त कर कश्मीर को भारत का एक अभिन्न अंग बना दिया है। उन्होंने कहा अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में 2 करोड़ 11 लाख पर्यटक आ चुके हैं, जो नया रिकॉर्ड है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर,फारुख अब्दुल्ला जैसे लोग देश को डराने का काम कर रहे हैं, जो कहते हैं (कांग्रेसी) कि पीओके की बात मत करो क्योंकि ‘पाकिस्तान के पास एटम बम है।’ मैं (शाह ) राहुल बाबा और ममता बनर्जी से कहता हूं कि आपको डरना है ,तो डरिए लेकिन पीओके हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान से पीओके वापस लेने के बजाय, कांग्रेस परमाणु बम की बात करके भारत के लोगों को डरा रही है। मुझे नहीं पता कि कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है। भाजपा का रुख स्पष्ट है कि पीओके की एक-एक इंच जमीन भारत की है और उसे भारत में ही रहना चाहिए।’

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews