कच्छ बॉर्डर पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, जवानों से कहा- आप लोग हैं इसीलिए हम आराम से सो पाते हैं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के गुजरात दौरे पर आज कच्छ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने भारतीय सुरक्षा बल (BSF) की तटीय चौकियों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ये चौकियां कच्छ जिले में मेडी और जखाऊ के बीच 164 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही 18 ऐसी चौकियों में शामिल हैं।
बीएसएफ के मूरिंग प्लेस की आधारशिला रखी
कच्छ में अमित शाह ने विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके अलावा कोटेश्वर में 60 एकड़ में बन रहे बीएसएफ के मूरिंग प्लेस (जहाजों को बांधने की जगह) की आधारशिला रखी। इसके बाद वे भारतीय चौकी हरामी नाला के पास भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा करेंगे।
बीएसएफ को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया
कच्छ के कोटेश्वर में बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, मैं देश की सभी सीमाओं पर गया हूं। मैं आपके दोस्तों से मिला हूं। देश के गृह मंत्री होने के नाते देश की सुरक्षा का सवाल है। आप सीमा पर तैनात हैं। इसीलिए हम चैन से सो पाते हैं।
सीमाओं पर जवानों को भीषण ठंड-गर्मी-बारिश हर मौसम की भी मार झेलनी पड़ती है। इन सबके बीच भी आप देश के लिए खड़े रहते हैं। उन्होंने जवानों से कहा कि पीएम मोदी आपके परिवार की चिंता करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी सुविधा के लिए जो भी बजट आवश्यक होगा, हम उसे समायोजित करेंगे। आपको किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। शाम को कच्छ के पलारा जेल के कैदियों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हो रहे एक समारोह में शामिल होंगे।
Foundation stone laying for the BSF Mooring Place and the E-Inauguration ceremony of various projects in Koteshwar, Kutch (Gujarat). Watch Live! https://t.co/CFJvjbSF2o
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) August 12, 2023