Hindu College: हिन्दू कॉलेज के 125वें स्थापना दिवस पर पहुंचे उपराष्ट्रपति,छात्रों को किया सम्बोधित
![](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/02/ba6e98e5-0ea8-4c66-86e4-8dfdf2ca3dbd-1024x576.jpg)
Hindu College: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के 125वें संस्थापक दिवस समारोह में शामिल हुए साथ ही उन्होंने छात्रों को सम्बोधित भी किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के 125वें संस्थापक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार और संरक्षण युवा दिमाग के हत्यारे हैं और ये योग्यता और स्थिरता के विपरीत हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा लोग भ्रष्टाचार से नफरत करते हैं, क्योंकि वे नेपोटिज़्म और भेदभाव से अपने को ठगा हुआ महसूस करते हैं।उन्होंने कहा, कि भ्रष्टाचार और संरक्षण युवा नवोन्वेषी दिमागों के सबसे बुरे हत्यारे हैं और ये योग्यता और स्थिरता के विपरीत हैं।
उन्होंने शासन इकोसिस्टम की भी सराहना की और कहा, सत्ता के गलियारे अब भ्रष्ट तत्वों से पूरी तरह मुक्त कर दिए गए हैं और अब एक पारदर्शी, जवाबदेह प्रणाली स्थापित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा समय है, जब योग्यता के आधार पर चीजों के मिलने का बोलबाला है और युवा अपने सपनों की इच्छाएं कर सकते हैं और उनको पूरा भी कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कानून के सामने समानता लोकतांत्रिक शासन के लिए सबसे ज़रूरी विशेषता है। हाल के घटनाक्रमों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और कानून के लंबे हाथ हर किसी तक पहुंच रहे हैं, खासकर उन लोगों तक जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कानून के प्रति जवाबदेह ठहराया जाएगा।
साथ ही उपराष्ट्रपति धनखड ने युवाओं से आग्रह किया कि वे असफलता से कभी न डरें और अपने विचारों को साहसपूर्वक लागू करें। उन्होंने उनसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग, 6जी और मशीन लर्निंग जैसी डिस्रप्टिव प्रौद्योगिकियों द्वारा पेश किये गए मौकों का उपयोग करने और उन्हें बढ़ावा देने का ऐलान किया। उन्होंने आगे कहा कि हम डिस्रप्टिव प्रौद्योगिकियों के समय में रह रहे हैं। हम तकनीकी क्रांति के शिखर पर हैं।
इस मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर योगेश सिंह, कुलपति, दिल्ली विश्वविद्यालय, टीसीए रंगाचारी, अध्यक्ष, गवर्निंग बॉडी, हिंदू कॉलेज, प्रोफेसर अंजू श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, हिंदू कॉलेज, संकाय सदस्य, छात्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।