मल्लिकार्जुन खरगे पर बरसे हिमंत बिस्वा, बोले- सोनिया गांधी ने खुद कुंभ में किया स्नान

महाकुंभ को लेकर बीते दिनों मल्लिकार्जुन खरगे ने बयान दिया था। इस बीच अब हिमंत बिस्वा सरमा ने मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर होगी या किसी का पेट भरेगा। इसपर अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “महाकुंभ पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान अभूतपूर्व है और सनातन धर्म के खिलाफ गहरी चिंताजनक मानसिकता को दर्शाता है। मेरा मानना है कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक रुख है। लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं 2001 में, सोनिया गांधी ने खुद कुंभ के दौरान पवित्र स्नान किया था।”
मल्लिकार्जुन खरगे पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा
उन्होंने लिखा, ‘क्या वह यह कहने की हिम्मत करेंगे कि हज पर जाने से भूख और गरीबी जैसे मुद्दे हल नहीं होंगे? कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए यह समय है कि वे इस पर विचार करें और अपना रुख तय करें।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘कांग्रेस से जुड़े सभी हिंदू नेताओं के लिए यह समय है कि वे इस पर विचार करें और अपना रुख तय करें। अपनी आस्था, अपने धर्म या इस देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से केवल सत्ता और पद के लिए समझौता न करें। किसी भी नेता, किसी भी विचारधारा और किसी भी पार्टी को अपने धर्म और विश्वासों से ऊपर नहीं रखना चाहिए। सनातन धर्म सदियों से समय की कसौटी पर खरा उतरा है, राजनीतिक स्वार्थ के लिए इसके सार को कमतर न आंकें। अपने विवेक को अपना मार्गदर्शक बनने दें।’
मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया था ये बयान
मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, आपके पेट को क्या इससे खाना मिलता है। मैं किसी के आस्था के ऊपर दोष नहीं लगाना चाहता हूं। अगर किसी को दुख हुआ तो मैं माफी चाहता हूं। जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तो ये लोग हजारों रुपये खर्च करके कॉम्पटिशन पर डुबकियां मार रहे हैं। जबतक टीवी में अच्छा नहीं आता, तब तक ये लोग डुबकी मारते रहते हैं।