Wed. Jul 2nd, 2025

Uttarakhand Accident : हिमाचल के पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

Uttarakhand Accident

Uttarakhand Accident : उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसे में हिमाचल प्रदेश के छह पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है। 

Uttarakhand Accident : हिमाचल प्रदेश के प्रदांणु से सात पर्यटकों अल्टो कार यूक07-डीयू-4719 देहरादून के त्यूणी थाना क्षेत्र में अटाल मार्ग पर हणस्नू गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में पांच साल के बच्चे सहित कुछ छह लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ ने खाई में उतरकर रेस्क्यू चलाया। तब तक छह लोग दम तोड़ चुके थे। मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल जीत बहादुर को देहरादून स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृतकों में दंपति और उनका पांच साल का बेटा भी शामिल
पुलिस के मुताबिक अल्टो सवार सभी पर्यटक हिमाचल के ग्राम सेंज, पोस्ट पंद्रांणु तहसील जुब्बल जिला शिमला के निवासी थे। वह अल्टो में सवार होकर दसों गांव जा रहे थे। हणस्यूं गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। मरने वालों में दंपति और उनका पांच साल का बेटा भी शामिल है।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान
संजू उम्र 35 साल निवासी: ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
02: सूरज उम्र 35 साल निवासी ग्राम सेंज हिमाचल
03: शीतल पत्नी सूरज उम्र 25 वर्ष निवासी: ग्राम सेंज हिमाचल
04: सजंना पुत्री सविता देवी उम्र 21 वर्ष निवासी: सेंज
05: दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 10 वर्ष निवासी: सेंज
06: यश पुत्र सूरज उम्र 5 वर्ष निवासी: सेंज

About The Author