Himachal Road Accident : मंडी में तेज़ रफ़्तार कार खाई में गिरी, पंचायत प्रधान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत

Himachal Road Accident : हिमाचल के मंडी में एक तेज़ रफ़्तार कार खाई में गिर गई। इस हादसे में पंचायत के प्रधान समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Himachal Road Accident : मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी से एक हादसे की खबर सामने आई है। जहां बालीचौकी सुधराणी सड़क के फागुधार में एक कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में खलवाहन पंचायत के प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जाता है कि गुरुवार को करीब 12 बजे बालीचौकी की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार फागुधार के पास कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए। इस दुर्घटना में खलवाहन पंचायत के प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंच गई है और शवों का निकाला जा रहा है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
शवों को निकालने की हो रही कोशिश
क्षेत्र के लोगों ने पुलिस विभाग और एंबुलेंस को हादसे की तुरंत सूचना तुंरत दी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची है। ज्याडा ढंकार होने के कारण अभी तक शवों को नहीं निकाला जा सका और पुलिस स्थानीय लोंगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य कर रही है।
पूर्व CM ने जताया शोक
इस हादसे के बाद पूर्व CM जय राम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि बालीचौकी के धबेहड़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में खलवाहण पंचायत के प्रधान जी सहित तीन लोगों की मृत्यु वाली खबर सुनकर बहुत दुःखी हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।