Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद मचा कोहराम! एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Himachal News: देशभर में मानसून की बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेतुआ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है।
Himachal News रायपुर। देशभर में मानसून की बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण कुछ राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रेतुआ गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
बादल फटने के बाद लोगों में दहशत का माहौल
सिरमौर के रेतुआ गांव में बादल फटने से हुई इस घटना के बाद गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। प्रकृति का यह भयानक रूप देखकर लोग की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि रेतुआ गांव में कुछ दिन पहले बादल फटने के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया था। लापता व्यक्ति का नाम अमन सिंह (48) बताया गया, जो तेलूराम गांव कालाआम्ब डाण्डा का रहने वाला था। लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आपदा प्रभावित क्षेत्र में लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।
सर्च ऑपरेशन में मिला शव
इस सर्च ऑपरेशन के दौरान लापता हुए अमन सिंह का शव शनिवार को रेतुआ गांव में मिला। पुलिस ने परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। जिसके बाद पता चला कि मृतक अमन सिंह ही है जो कुछ दिन पहले लापता हो गया था। आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने के लिए रेस्क्यू टीम भी मौके पर मौजूद है।
हिमाचल में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगस्त में मानसून जोर पकड़ सकता है। अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन-चार दिन प्रदेश में बारिश बढ़ने की संभावना है।